वाराणसी. एमएलसी चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से चार विधायकों पर कार्रवाई के बाद बसपा में भी बड़ी कार्रवाई हुई है। विधायक उदय लाल मौर्य व उनके भाई अनिल मौर्य को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने दोनों भाइयों के पार्टी से निष्कासन की पुष्टि भी कर दी है।
उदय लाल मौर्य वाराणसी के शिवपुर से बसपा विधायक हैं, जबकि उनके भाई अनिल मौर्य पिछली लोकसभा में चन्दौली से सांसद प्रत्याशी थे। दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। जोनल कोआर्डिनेटर राम कुमार कुरील ने बताया कि दोनों भाई पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ही पार्टी ने यह कड़ा फैसला लिया है। उधर जिलाध्यक्ष दीपचंद चैधरी ने भी एक विज्ञप्ती जारी कर उदय लाल मौर्य और उनके भाई अनिल मौर्य को पार्टी से निकाले जाने की सूचना दी। दीपचंद ने बताया कि दोनों भाइयों पर गंभीर आरोप हैं। उन पर पार्टी के कई फैसलों को सार्वजनिक करने जैसे आरोप हैं, जिसक बाद यह कदम उठाया गया है।
उधर इस बाबत काफी कोशिश के बाद भी विधायक उदय लाल मौर्य से संपर्क नहीं हो पाया। जबकि उनके भाई और पूर्व प्रत्याशी अनिल राजभर ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने फोन पर बताया कि पार्टी के इस फैसले के बारे में वह कुछ नहीं जानते, और न ही उन्हें इसकी कोई सूचना दी गई है।
Hindi News / Varanasi / विधायक उदय लाल मौर्य व उनके भाई अनिल मौर्य को बसपा से निकाले गए