scriptPM के संसदीय क्षेत्र में भारी मात्रा में फाड़े जा रहे 500 व 1000 के नोट | Large amount of 500 and 1000 currency destroy in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

PM के संसदीय क्षेत्र में भारी मात्रा में फाड़े जा रहे 500 व 1000 के नोट

एटीएम के सामने लगी भीड़, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप।

वाराणसीDec 05, 2016 / 03:29 pm

Ajay Chaturvedi

Large amount of 500 and 1000 currency in Varanasi

Large amount of 500 and 1000 currency in Varanasi

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को फाड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को शहरी इलाके के नदेसर क्षेत्र में ऐसे नोट एक एटीएम के सामने फाड़ कर फेंक दिए किसी ने। सड़क पर बिखरे नोटों के टुकड़ों को देख वहां भीड़ लग गई। देखते ही देखते मजमा जमा हो गया। ऐसे में पुलिस को हस्तक्षेप कर लोगों को तितर बितर करना पड़ा। लेकिन यह पता नहीं चल सका कि ये नोट किसके थे।


दिन के 11 बजे मिले ये नोट
सोमवार को दिन के 11 बजे नदेसर इलाके में स्थित ओरिएंटल बैंक के सामने फेंके मिले 500 और 1000 के नोट। कचहरी आते-जाते लोगों ने देखा। देखते ही देखते लग गई भीड़।


देखें वीडियो


काला धन सफेद न हुआ तो फाड़ कर फेक दिया
नदेसर इलाके में सरे राह फेके पड़े 500 और 1000 के नोट को देखने के बाद लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि किसी का काला धन सफेद नहीं हुआ तो नोट ही फाड़ डाला। करते क्या, अब पेट्रोल पंप पर ये नोट चल नहीं रहे। टोल टैक्स के रूप में भी जमा नहीं कर सकते। फिर जाएं कहां। ऊपर से अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा हिसाब। कहां से आया, कैसे आया। इन सब पचड़ों से बचने के लिए लोगों ने नोट को फाड़ कर फेक देना शुरू कर दिय है।


बनारस में यह पहला मौका है
अभी तक पूर्वांचल में मिर्जापुर में लोगों ने पुराने नोट गंगा में बहाए थे। फिर कुछ लोगों ने 500 और 1000 के नोट जला दिए थे। लेकिन बनारस में लोगों ने नोट फाड़ना शुरू कर दिया है। वैसे पुलिस अब तफ्तीश में लगी है कि आखिर ये नोट हैं किसके। आस-पास के लोगों से पूछताछ चल रही है।







Hindi News / Varanasi / PM के संसदीय क्षेत्र में भारी मात्रा में फाड़े जा रहे 500 व 1000 के नोट

ट्रेंडिंग वीडियो