scriptपतंग को लेकर दो समुदायों में पथराव, फायरिंग | muzaffernagar: dispute between two groups | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पतंग को लेकर दो समुदायों में पथराव, फायरिंग

पतंग को लेकर दो समुदायों में पथराव व फायरिंग हो गई, जिसमें दोनों ओर के तीन लोग घायल हो गए।

मुजफ्फरनगरJun 07, 2015 / 03:26 pm

आस्था अवस्थी

firing pistol

firing pistol

मुजफ्फरनगर। जिले में पतंग को लेकर दो समुदायों में पथराव व फायरिंग हो गई, जिसमें दोनों ओर के तीन लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पर सीओ खतौली फोर्स मौके पर पहुंचे। तनाव के मद्देनजर गांव में पीएससी तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक शाम के समय गांव पुरबालियान में समद के बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। पतंग टूटकर पड़ोस में रहने वाले चौधरी सुखदेव सिंह के मकान में जा गिरी। पतंग उठाने के लिए समद के लड़के सुखदेव सिंह के मकान की छत पर कूद गए। छत पर कूदने का विरोध करने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। 

बात बढ़ने दोनों ओर से पथराव और हवाई फायरिंग होने लगा। इससे गांव में दहशत फैल गई। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आने लगे। विवाद की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ खतौली डीके मित्तल, मंसूरपुर एसओ योगेश शर्मा मय पुलिस फोर्स व पीएससी के साथ गांव में पहुंच गए। पथराव में दोनों ओर से कालू, उदयवीर और समद गंभीर रूप से घायल हो गए।

Hindi News/ Muzaffarnagar / पतंग को लेकर दो समुदायों में पथराव, फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो