उज्जैन. डेंगू से दहली दिल्ली के बाद अब उज्जैन में डेंगू का पहला मामला सामने आया है, जिसमें एक सेवानिृत्त कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी। कर्मचरी की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले नमक मंडी के रहने वाले सेवानित्त कर्मचारी रमाकांत शर्मा की मौत इंदौर के बांबे अस्पताल में हुई थी। जिसमें पहले मौत के कारणों का सही- सही पता नहीं चल पाया। हाल ही में शर्मा के मौत की रिपोर्ट आई है, जिसमें मौत का कारण डेंगू बताया गया है।
नहीं जागा नगर निगम, गंभीर हैं हालात
शहर में भी कई जगह ऐसी हैं, जहां डेंगू फैलने का खतरा है लेकिन नगर निगम कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। स्थिति यह है कि डेंगू से शहर में पहली मौत होने के बाद किसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
Hindi News / Ujjain / PATRIKA BREAKING: डेंगू से ही हुई थी सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत