scriptजानिए…इन खास दिनों में महाकाल भस्म आरती की नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग | Mahakal Bhasm Aarti will not be online booking | Patrika News
उज्जैन

जानिए…इन खास दिनों में महाकाल भस्म आरती की नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग

श्रावण-भादौ मास के सोमवार और 28 जुलाई नागपंचमी के दिन महाकाल की भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। इन दिनों के लिए केवल ऑफलाइन अनुमति ही मिलेगी।

उज्जैनJul 16, 2017 / 12:21 pm

Lalit Saxena

Mahakal Bhasm Aarti will not be online booking

Mahakal Bhasm Aarti will not be online booking

उज्जैन. श्रावण-भादौ मास के सोमवार और 28 जुलाई नागपंचमी के दिन महाकाल की भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। इन दिनों के लिए केवल ऑफलाइन अनुमति ही मिलेगी। महाकाल मंदिर समिति ने यह फैसला श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में आने की संभावना को देखते हुए लिया है। 

भस्माारती ऑनलाइन के जरिए
मंदिर समिति की ओर से भस्माारती ऑनलाइन के जरिए प्रति यात्री 100 रुपए शुल्क लेकर प्रतिदिन 400 श्रद्धालुओं की बुकिंग की जाती है। ऑफलाइन में स्थिति के अनुसार नि:शुल्क अनुमति दी जाती है। 7 सोमवार व नागपंचमी पर्व पर अधिक भीड़ होने से ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। श्रावण-भादौ में श्रद्धालु मंदिर कार्यालय काउंटर पर आवेदन कर ऑफलाइन बुकिंग कर सकेंगे।




इन तारीखों के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं

– 17 जुलाई सोमवार
– 24 जुलाई सोमवार
– 28 जुलाई नागपंचमी
– 07 अगस्त सोमवार
– 14 अगस्त सोमवार
– 21 अगस्त सोमवार शाही सवारी

Hindi News/ Ujjain / जानिए…इन खास दिनों में महाकाल भस्म आरती की नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो