scriptगुत्थी का खुलासा, कपिल के साथ जल्द करेंगे टीवी पर वापसी | Guthi and Kapil to make comeback with new comedy show | Patrika News
TV न्यूज

गुत्थी का खुलासा, कपिल के साथ जल्द करेंगे टीवी पर वापसी

गुत्थी ने कहा कि वे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की टीम के साथ जल्द ही एक नए शो में नजर आएंगे

Feb 10, 2016 / 10:38 am

अमनप्रीत कौर

sunil grover

sunil grover

मुंबई। पिछले महीने बंद हुआ शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को लेकर सुनी ग्रोवर गुत्थी ने खुलासा किया है। सोमवार रात म्यूजिकल जोड़ी मीत ब्रदर्स की सक्सेस पर्टी में पहुंचे ग्रोवर ने बताया कि जल्द ही वे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की टीम के साथ वापसी करेंगे। इस शो का नाम और कंटेंट अलग होगा।

गौरतलब है कि चैनल से मतभेद के चलते कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल पिछले महीने बंद कर दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि कपिल जल्दी ही नया शो लेकर किसी और चैनल पर आएंगे और उनके साथ उनकी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल वाली टीम के ज्यादातर सदस्य भी होंगे। अब सुनील ग्रोवर के बयान से इसकी पुष्टि भी हो गई है।

मीत ब्रदर्स की इस पार्टी में सोनू निगम, मीका सिंह, कैलाश खेर, सुखविंदर सिंह, मोनाली ठाकुर, कनिका कपूर, राखी सावंत, जिजेल ठकराल, युविका चौधरी, करन मेहरा, निशा रावल, विवियन दसेना, रश्मि देसाई आदि म्यूजिक इंडस्ट्री और टीवी स्टार्स शामिल हुए।

Hindi News / Entertainment / TV News / गुत्थी का खुलासा, कपिल के साथ जल्द करेंगे टीवी पर वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो