scriptकमल हासन जुड़े ट्विटर से, बेटी श्रुति ने किया वेलकम | Kamal Haasan Joins Twitter On Republic Day, Treats Fans By Singing The Indian National Anthem | Patrika News
टॉलीवुड

कमल हासन जुड़े ट्विटर से, बेटी श्रुति ने किया वेलकम

साउथ इंडियन सिनेमा में कमल हासन की एक अलग ही पहचान है। उनके अभिनय का कोई सानी नहीं है। अमिताभ बच्चन के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं कमल हासन। मंगलवार को जैसे ही वो ट्विटर से जुड़े, देखते ही देखते उनके हजारों फॉलोअर्स बन गए…

Jan 27, 2016 / 03:54 pm

dilip chaturvedi

kamal hassan

kamal hassan

चेन्नई। मशहूर अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ट्विटर से जुड़ गए हैं और इससे जुडऩे के महज 24 घंटों के भीतर ही उनके 30 हजार फॉलोअर्स भी बन गए। हासन ने गणतंत्र दिवस पर ट्विटर की दुनिया में कदम रखा और इस पर उनका स्वागत सबसे पहले उनकी अभिनेत्री-गायिका बेटी श्रुति हासन ने किया। हम आपको बता दें कि उनके फॉलेाअर्स में उनके कई मित्र कलाकार भी शामिल हैं। इसमें बॉलीवुड के भी कई कलाकार हैं।



ट्विटर पर पहली ट्वीट के रूप में उन्होंने राष्ट्रगान गाते समय की अपनी एक वीडियो पोस्ट की। उन्होंने वीडियो के साथ में लिखा, ‘भारत की आजादी का संघर्ष आज भी अनोखा है। इसका सम्मान और नए वैश्विक मानक स्थापित करना ही इसे बरकरार रखने का तरीका है।’


Hindi News / Entertainment / Tollywood / कमल हासन जुड़े ट्विटर से, बेटी श्रुति ने किया वेलकम

ट्रेंडिंग वीडियो