जिले के सिमरी बख्तियारपुर के कांठो पंचायत में बाबा मट्टेश्वर धाम मंदिर में एक ऐसा शिवलिंग है जिसके चारों ओर साल भर पानी भरा रहता है। जिसके कई बार मापन कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका, हर बार प्रयास विफल रहा।
मुंगेर के छड़्ड़ा पट्टी गंगा घाट से कांवरिया और डाक बम हजारों की संख्या में अपने कांवर में जल भरते हैं। जानकारी के अनुसार पूरे सावन भर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। श्रद्धालुओं का जत्था रोज भगवान भोले का जलाभिषेक करने इस मंदिर में आता है। सावन महीने में इस मंदिर की शोभा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहती है। यहां पर भोले बाबा के भक्त 90 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आते हैं।
भक्त बाबा मट्टेश्वर धाम शिव मंदिर में बाबा भोले के शिवलिंग पर जल अर्पित करतें हैं। यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ बनी रहती है।
Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / इस मंदिर का शिवलिंग है अद्भुत, साल भर भरा रहता है जल