scriptनए वर्ष पर शिरडी मंदिर में आया साढ़े तीन करोड़ का चढ़ावा | Sai baba Temple Sirdi received donation over 3.5 crores in just 4 days | Patrika News
मंदिर

नए वर्ष पर शिरडी मंदिर में आया साढ़े तीन करोड़ का चढ़ावा

शिरडी के प्रसिद्ध साई बाबा मंदिर में नए वर्ष के अवसर श्रद्धालुओं ने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा भेंट किया

Jan 02, 2016 / 01:23 pm

सुनील शर्मा

Sirdi Sai Baba

Sirdi Sai Baba

शिरडी के प्रसिद्ध साई बाबा मंदिर में नए वर्ष के अवसर श्रद्धालुओं ने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा भेंट किया। मंदिर प्रबंधन श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य लेखा अधिकारी डीआर जिर्पे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिरडी मंदिर में 24 से 27 दिसंबर तक चार दिनों के अंदर ही श्रद्धालुओं से दान के रूप में 3.53 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान भक्तों ने 3.481 ग्राम सोना और दस किलो चांदी भी चढ़ाई। इस बीच, नए साल के पहले दिन मंदिर में साईं बाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।

गत वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिरडी में साईं बाबा मंदिर को 4.47 करोड़ रुपये का दान श्रद्धालुओं ने किया था। तब जिर्पे ने जानकारी देकर बताया था कि ट्रस्ट के खातों में 1190 करोड़ रुपया जमा है। इसके अलावा इसके अलावा ट्रस्ट के पास 305 किलो सोना और तीन हजार 647 किलो चांदी है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / नए वर्ष पर शिरडी मंदिर में आया साढ़े तीन करोड़ का चढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो