script‘कन्हर परियोजना’ का सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध, 5 को लगी गोली | Kanhar project : hundreds villagers protest | Patrika News
सरगुजा

‘कन्हर परियोजना’ का सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध, 5 को लगी गोली

दुद्धी के कन्हर परियोजना का मंगलवार सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। स्थिति नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने जब फायरिंग कि उसमें 5 विस्थापितों को गोली लगी, वहीं 1 के मौत की खबर है।

सरगुजाApr 14, 2015 / 01:55 pm

मीनु तिवरी

दुद्धी/अंबिकापुर. अंबिकापुर से लगभग 170 किमी दूर दुद्धी में केंद्र सरकार के कन्हर परियोजना का मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई ग्रामीणों को गोली लगने की खबर है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुद्धी जो कि उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ क्षेत्र है, यहां तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के फैसले पर केंद्र सरकार द्वारा दुद्धी अमवार सनावल में कन्हर परियोजना का कार्य चल रहा है। यह कार्य विगत कई सालों से जारी है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण बहुत दिनों से बंद था।

सोमवार को फिर से सरकार द्वारा काम शुरू करते देख सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित हुए और निर्माण का विरोध किया। स्थल पर काम रूकवाने को लेकर पुलिस और विस्थापितों के बीच काफी संघर्ष हुआ, जिसमें दुद्धी कोतवाल कपिल देव समेत तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने जब फायरिंग कि उसमें 5 विस्थापितों को गोली लगने की सूचना है, वहीं 1 के मौत की खबर है।

यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार दुद्धी उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ क्षेत्र है, यहां तीनों राज्य के मुख्यमंत्री के फैसले पर केंद्र सरकार द्वारा दुद्धी अमवार सनावल में कन्हर परियोजना का काम चल रहा है। इससे ग्रामीण नाराज है। ग्रामीणों का कहना है कि इस परियोजना में डेम के निर्माण से आस-पास के कई गांव डूब जाएंगे। इससे सैकड़ों ग्रामीण प्रभावित होंगे। यह कार्य विगत कई सालों से चल रहा है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण बहुत दिनों से बंद था।

Hindi News / Surguja / ‘कन्हर परियोजना’ का सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध, 5 को लगी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो