scriptरेलवे काउंटर की तिजोरी उखाड़कर 1 लाख 37 हजार ले गए चोर | Ambikapur : Thief took root up the vault 1 lakh 37 thousand of railway counter | Patrika News
सरगुजा

रेलवे काउंटर की तिजोरी उखाड़कर 1 लाख 37 हजार ले गए चोर

कलेक्टोरेट परिसर के ई-सेवा केंद्र स्थित रेलवे काउंटर में चोरों का
धावा, खिड़की का रॉड मोड़कर भीतर घुसे व ले उड़े तिजोरी, जांच में जुटी
पुलिस

सरगुजाJan 20, 2016 / 04:08 pm

Pranayraj rana

Police investigation

Police investigation

अंबिकापुर. कलेक्टोरेट परिसर के ई-सेवा केंद्र स्थित रेल टिकट आरक्षण केंद्र में मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोला। वे खिड़की का रॉड काटकर भीतर घुसे व तिजोरी सहित 1 लाख 37 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह जब आरक्षण केंद्र का कर्मचारी वहां पहुंचा तो दरवाजा खुला देखा।

भीतर घुसा तो खिड़की का रॉड मुड़ा हुआ था व तिजोरी गायब थी। उसने घटना की सूचना तत्काल अपने अधिकारी को दी। अधिकारी की रिपोर्ट पर क्राइम ब्रांच, कोतवाली व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कलेक्टोरेट परिसर के ई-सेवा केंद्र स्थित रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के कर्मचारी मंगलवार की शाम केंद्र बंद कर घर चले गए थे। टिकट बूकिंग के 1 लाख 37 हजार रुपए उन्होंने तिजोरी में ही छोड़ दिए थे। बुधवार की सुबह पौने 10 बजे वाणिज्यिक लिपिक कामर्शियल बसंत यादव आरक्षण केंद्र पहुंचा। उसने देखा कि केंद्र का दरवाजा खुला हुआ था।

भीतर घुसा तो देखा कि तिजोरी गायब थी तथा पीछे की खिड़की का रॉड काटकर मोड़ा गया था। उसने मामले की सूचना तत्काल वाणिज्यिक निरीक्षक विकास तिवारी को दी। सूचना मिलते ही वे रेलवे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।

कोतवाली पुलिस भी क्राइम ब्रांच के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बताया कि चोर खिड़की का रॉड काटकर भीतर घुसे होंगे। कमरे में एक बड़ा पत्थर भी पड़ा मिला। केंद्र में रखी आलमारी को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।

स्नेफर डॉग की ली गई मदद
क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने जांच के लिए स्नेफर डॉग की भी मदद ली। डॉग रेलवे काउंटर से निकलकर कलेक्टोरेट परिसर के पीछे स्थित झंझटपारा मोहल्ले तक गया, इसके बाद वही घूमने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Surguja / रेलवे काउंटर की तिजोरी उखाड़कर 1 लाख 37 हजार ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो