scriptअब पीएमओ समझेगा स्मार्ट स्टेशन का मंत्र | presentation for surat railway station in pmo | Patrika News
सूरत

अब पीएमओ समझेगा स्मार्ट स्टेशन का मंत्र

मुम्बई में मंगलवार को हुआ था प्री-एप्लिकेशन सम्मेलन, 13 को सूरत आएगी टीम

सूरतMay 04, 2016 / 10:54 pm

विनीत शर्मा

railway station new model

railway station new model

सूरत. सूरत रेलवे स्टेशन के स्मार्ट होने का मंत्र गुरुवार को प्रधानमंत्री दफ्तर समझेगा। इससे पहले मंगलवार को मुम्बई में हुई पहली प्री-एप्लिकेशन सेमिनार में प्रजेंटेशन के माध्यम से इसे समझा गया। 13 मई को डवलपरों की टीम सूरत आएगी और प्रजेंटेशन के साथ ही रेलवे स्टेशन पहुंच स्थितियों को समझेगी।
आईआरएसडीसी, गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) और सूरत महानगर पालिका (मनपा) सूरत स्टेशन को मल्टी मॉडल ट्रांसर्पोटेशन हब के रूप में विकसित करने जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय चर्चगेट में प्री-एप्लीकेशन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट पर काम करने के इच्छुक डवलपर्स ने प्रजेंटेशन देकर मल्टी मॉडल ट्रांसर्पेटेशन हब (एमएमटीएच) का प्रारूप सामने रखा। इसे पीपीपी मॉडल पर डीबीएफओटी आधार पर विकसित किया जाना है। इस सिस्टम को समझाने के लिए टीम गुरुवार को प्रधानमंत्री दफ्तर जाएगी और प्रजेंटेशन देगी। 13 मई को सूरत मनपा मुख्यालय में प्रजेंटेशन के साथ ही टीम स्थलीय निरीक्षण के लिए सूरत रेलवे स्टेशन का दौरा भी करेगी। इस प्रोजेक्ट के प्रचार प्रसार के लिए भारतीय दूतावास की मदद भी ली जा रही है। इसका मकसद विदेशी डवलपरों को भी इस प्रोजेक्ट से जोडऩा है।

Hindi News/ Surat / अब पीएमओ समझेगा स्मार्ट स्टेशन का मंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो