scriptस्टूल गिरने की आवाज आई तो मां बदहवास पहुंची कमरे में, नजारा देख फट गया कलेजा | Surajpur : When the sound of the stool fell mother came in the bedroom, then.. | Patrika News
सुरजपुर

स्टूल गिरने की आवाज आई तो मां बदहवास पहुंची कमरे में, नजारा देख फट गया कलेजा

नाजुक हालत में 10वीं कक्षा के छात्र का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है उपचार, जीएमक्यू कॉलोनी में हुई हैरान कर देने वाली घटना

सुरजपुरJul 15, 2017 / 09:49 pm

Pranay Rana

hanging

hanging

बिश्रामपुर. एक छात्र ने सिर्फ इस मामूली सी बात पर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल देने से मना कर पढ़ाई पर ध्यान देने को कह दिया। अस्पताल में नाजुक हालत में बेटे का उपचार जारी है और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है, उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि सिर्फ समझाइश बेटे को इतनी बुरी लग जाएगी कि वह जान देने की कोशिश करेगा।

नगर के अन्य अभिभावक हैरान हैं कि आजकल के बच्चों को हो क्या गया है। ये हैरान कर देने वाली घटना नगर के जीएमक्यू कॉलोनी में घटी है।

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित जीएमक्यू कॉलोनी में रहने वाले कॉलरीकर्मी का 15 वर्षीय पुत्र डीएव्ही स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र है। शुक्रवार को घर में किशोर अपनी मां से मोबाइल मांगने की जिद करने लगा। इस पर मां ने उसे समझाइश दी कि पढ़ाई पर ध्यान दो, मोबाइल तो जीवन भर रखना है, पहले भविष्य बनाओ।

इसके बाद भी उसने मोबाइल की जिद नहीं छोड़ी। वह मां के आगे-पीछे चादर लेकर घूमते हुए कहता रहा कि मोबाइल दो वरना फांसी लगा लूंगा। मां ने इस बात को मजाक में लिया उसे समझाइश दी। कुछ देर बाद किशोर ने कमरे में बेड पर स्टूल लगाकर उसी चादर का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया।

इससे जब स्टूल गिरा तो आवाज सुनकर मां दौड़कर वहां पहुंची तो बेटे को फांसी पर झूलता देख उसके होश उड़ गए। महिला ने घर में काम कर रहे मजदूरों को आवाज देकर बुलाया फिर उनकी मदद से बेटे को नीचे उतारकर उसे तत्काल एसईसीएल के केंद्रीय अस्पताल ले गए।

यहां से उसे अम्बिकापुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से मां का रो-रोकर बुरा हाल है, उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि सिर्फ समझाइश बेटे को इतनी बुरी लग जाएगी कि वो जान देने पर उतारू हो जाएगा।

अन्य अभिभावक भी हैरान
घटना की खबर लगने पर नगर के अन्य अभिभावक भी हैरान हैं। उनका कहना है कि आजकल के बच्चों को हो क्या गया है। माता-पिता इतनी जहमत उठाकर बच्चों को लालन-पालन कर उन्हें बड़ा करते हैं और फिर उनके बेहतर भविष्य के लिए कही गई मामूली बात भी इतनी बुरी लगती है कि वे जान देने की धमकी देने लगते हैं।

Hindi News / Surajpur / स्टूल गिरने की आवाज आई तो मां बदहवास पहुंची कमरे में, नजारा देख फट गया कलेजा

ट्रेंडिंग वीडियो