सूरजपुर. ओडग़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसाबाड़ी नर्सरी में 13 जुलाई को सीपीटी गड्ढे में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी ने ही उसकी हत्या कराने 50 हजार की सुपारी दी थी।
गौरतलब है कि ओडग़ी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी नर्सरी में सीपीटी गड्ढे में 13 जुलाई को एक ग्रामीण का शव मिला था। उसकी पहचान भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कपसरा निवासी जुगेश्वर के रूप में हुई थी। पुलिस प्रथम दृष्टया ही इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई थी।
जंगल में पुटू बीनने गए युवक ने देखी ऐसी चीज कि कांप गई उसकी रूह, फिर बदहवास भागा पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि होने पर एसएसपी आरपी साय ने पुलिस टीम को मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों को पकडऩे हेतु निर्देश दिए थे। एडिशनल एसपी एसआर भगत के मार्गदर्शन व एसडीओपी जेएल लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी में लग गई।
पुलिस टीम ने ग्राम कपसरा में जांच के बाद शक के आधार पर वहीं के योगेश राजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दो साथियों के साथ मिलकर मृतक की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।
11वीं के छात्र ने उठा लिया रूह कंपाने वाला कदम, सुसाइड नोट में लिखी ये मार्मिक बात परेशान करता था पति तो सिखा दिया सबक आरोपी योगेश राजवाड़े ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी सरिता ने ही पति की हत्या करने उसे 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। हत्या के बाद रुपए देने की बात तय हुई थी। सरिता ने उसे कहा था कि पति बहुत परेशान करता है इसको सबक सिखाना है।
योजना बनाकर वारदात को दिया अंजाम 50 हजार की सुपारी मिलने के बाद योगेश ने जुगेश्वर की हत्या करने के लिए दो साथी राजेश व किशोर को भी शामिल किया। फिर तीनों ने योजना बनाकर 7 जुलाई को अनरोखा मेन रोड किनारे सुनसान जगह पर जुगेश्वर को बुलाया। यहां सभी ने मुर्गा व शराब का जमकर सेवन किया।
Teacher क्लास में दिखाता था अश्लील Video, शर्म से नहीं बता पाती थीं छात्राएं इसी बीच मौका पाकर राजेश ने टांगी से मृतक के सिर पर पीछे से प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच किशोर डर के कारण वहां से भाग गया। फिर राजेश व योगेश ने मृतक के शव को उसी की बाइक में रखकर उसे नर्सरी में सीपीटी गड्ढे में डालकर छिपा दिया।
बाइक को फेंक दिया था नाले में आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को ग्राम मलगा के एक कुएं में फेंक दिया था। साथ ही उसकी बाइक बरौधी के नाला में फेंक दी थी। टांगी को महुआरीडांड़ में झाडिय़ों में छिपा दिया था। पुलिस ने मोबाइल, टांगी व बाइक को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया।
स्टूल गिरने की आवाज आई तो मां बदहवास पहुंची कमरे में, नजारा देख फट गया कलेजा मामले में कपसरा निवासी 18 वर्षीय योगेश राजवाड़े पिता जगमोहन राजवाड़े, बरौधी निवासी 18 वर्षीय राजेश पिता परमेश्वर राजवाड़े, केनापारा निवासी 18 वर्षीय
किशोर कुमार राजवाड़े पिता रामकलेश्वर राजवाड़े व मृतक की पत्नी 25 वर्षीय सरिता राजवाड़े को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी ओडग़ी अजहरूद्दीन, चौकी प्रभारी कुदरगढ़ राजाराम राठिया, एएसआई विष्णु सिंह, क्लेमेंट तिर्की, प्रधान आरक्षक बहादुर प्रसाद सिंह, रामजी राम, आरक्षक खेलसाय राजवाड़े, संतोष कंवर, संतोष कंवर, रामदयाल राठिया, चन्द्रशेखर सिंह, राकेश सिंह, महिला आरक्षक शशि लकड़ा, सहायक आरक्षक सत्य नारायण मरावी व सैनिक रमेश सारथी शामिल रहे।
Hindi News / Surajpur / पति को सिखाना चाहती थी सबक इसलिए 3 युवकों के साथ किया ऐसा खौफनाक काम