दतिमा मोड़. चलती मालगाड़ी से कोयले की चोरी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। हुआ ये कि युवक भटगांव साइडिंग से कोयला लेकर आ रही रैक पर चढ़कर कोयला उतार रहा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जब करंजी स्टेशन पर मालगाड़ी रुकी तो रेलवे कर्मचारियों की नजर उसपर पड़ी। शिनाख्ती के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पति को सिखाना चाहती थी सबक इसलिए 3 युवकों के साथ किया ऐसा खौफनाक काम भटगांव कोल साइडिंग से कोयला लोड कर जा रही मालगाड़ी ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी देवसिंह पिता लोकसाय सिंह 35 वर्ष बीच रास्ते में सवार हो गया। वह चलती मालगाड़ी से कोयला चुराकर बाहर फेंक रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजरे 33 हजार केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसकी लाश मालगाड़ी के एक डिब्बे में ही पड़ी थी। जब मालगाड़ी करंजी स्टेशन पर रुकी तो रेलवे कर्मचारियों की नजर उसपर पड़ी।
11वीं के छात्र ने उठा लिया रूह कंपाने वाला कदम, सुसाइड नोट में लिखी ये मार्मिक बात उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस व करंजी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। उन्होंने मौके पर ही उसकी शिनाख्ती कराई तो देवसिंह के रूप में उसकी पहचान हुई। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।
Teacher क्लास में दिखाता था अश्लील Video, शर्म से नहीं बता पाती थीं छात्राएं चोरी को किया जाता है नजरअंदाज कोयला लोड मालगाडिय़ों से आए दिन क्षेत्र के लोगों द्वारा चोरी की जाती है। ये चलती मालगाड़ी से भी कोयला चुराने से बाज नहीं आते हैं। वहीं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा यह सब जानकर भी अनदेखी की जाती है। ऐसे में कोयला चोरों के हौसले बढ़ते जाते हैं। लापरवाही के कारण कई बार ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं।
Hindi News / Surajpur / चलती मालगाड़ी में कर रहा था घिनौना काम, स्टेशन पर डिब्बे में पड़ी मिली लाश