script31 को रेल का अंतिम सफर | 31. Last Train rail | Patrika News
सिवनी

31 को रेल का अंतिम सफर

करीब 105 साल तक सिवनी जिले की धड़कन बनकर छुक-छुक दौड़ती नेरोगेज रेल 8 दिन बाद थम जाएगी।

सिवनीOct 23, 2015 / 02:50 pm

छिंदवाड़ा ऑनलाइन

patrika

patrika

सिवनी. करीब 105 साल तक सिवनी जिले की धड़कन बनकर छुक-छुक दौड़ती नेरोगेज रेल 8 दिन बाद थम जाएगी। इस स्थिति में नागरिकों को आवाजाही में समस्या होना लाजिमी है। इन हालातों में सड़क मार्ग ही आवाजाही का केन्द्र बनेगा। इसके लिए कलेक्टर भरत यादव ने अफसरों को अलर्ट कर व्यवस्था बनाने को कहा है।
इस सम्बंध में कलेक्टर ने अफसरों की बैठक ली। जहां बताया कि 1 नवम्बर से नैनपुर सिवनी रेल लाइन बंद हो रही है। कलेक्टर ने आरटीओ को कहा कि बस का परमिट जारी करें, ताकि आमजनों को आवागमन में समस्या न आए। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों से कहा गया कि रोड दुरूस्त करवाना है। पीडब्ल्यूडी की रोड कहा से कहा तक है, इसकी जानकारी ली और रिपेयरिंग के लिए राशि की मांग करने को कहा। वहीं बताया गया कि धनौरा से घंसौर एवं धनौरा से बालपुर तक का रोड खराब है। कलेक्टर ने निर्देश देते कहा कि इस सड़क को दुरुस्त करने का कार्य 30 अक्टूबर या 5 नवम्बर तक हो जाए। जहां-जहां काम चल रहा है तेज गति से कराने के निर्देश दिए।

Hindi News / Seoni / 31 को रेल का अंतिम सफर

ट्रेंडिंग वीडियो