बेंगलूरु। आठ साल बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने उतरे भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में नाकाम रहे। जम्मू कश्मीर के खिलाफ झारखंड की ओर से खेल रहे धोनी केवल नौ रन बनाकर आउट हो गए। इन नौ रनों के लिए धोनी ने 24 गेंदों का सामना किया और केवल एक चौका लगा पाए। उनकी टीम ने इशांक जग्गी(54) और कौशल सिंह(53) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 210 रन बनाए।
जग्गी और कौशल के अलावा अन्य बल्लेबाज रनों के तरसते दिखे। धोनी इस मैच में भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऊपर बैटिंग करने की इच्छा जता चुके हैं, इसके चलते माना जा रहा था कि शायद ऊपर खेलने आएंग लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच की कप्तानी तेज गेंदबाज वरुण आरोन कर रहे हैं। इस मैच से पहले धोनी ने आखिरी बार 2007 में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया था।
Hindi News / आठ साल बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे धोनी रहे नाकाम, बना पाए नौ रन