scriptसानिया-हिंगिस ने जीता 13वां खिताब, हासिल की लगातार 40वीं जीत | Sania, Hingis duo wins 13th title | Patrika News

सानिया-हिंगिस ने जीता 13वां खिताब, हासिल की लगातार 40वीं जीत

बीते साल फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में उठापटक का शिकार होने के बाद से दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है

Feb 14, 2016 / 10:57 pm

जमील खान

sania martina

sania martina

सेंट पीटर्सबर्ग। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस साथी मार्टिना हिंगिस ने रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्राफी के युगल खिताब पर कब्जा कर लिया। इन दोनों खिलाडिय़ों ने एक साथ खेलते हुए लगातार 40वीं जीत हासिल की है। सानिया और हिंगिस ने फाइनल मैच में वेरा डुशेविना और बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-1 से हराया। यह मैच एक घंटे से कुछ ही समय अधिक चला।

इस साल यह सानिया और हिंगिस का चौथा खिताब है। साथ ही यह दोनों का बतौर जोड़ीदार 13वां खिताब है। इन दोनों ने इस साल की शुरुआत ब्रिस्बेन और सिडनी से शुरू की थी। इसके बाद दोनों ने आस्टे्रलियन ओपन खिताब जीतकर ग्रैंड स्लैम की हैट्रिक लगाई थी। बीते साल फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में उठापटक का शिकार होने के बाद से दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और विंबलडन, अमेरिकी ओपन, क्वांगचो, वुहान, बीजिंग, डब्ल्यूटीए फाइनल्स, सिंगापुर, ब्रिस्बेन और सिडनी में खिताब जीता है।

Hindi News / सानिया-हिंगिस ने जीता 13वां खिताब, हासिल की लगातार 40वीं जीत

ट्रेंडिंग वीडियो