रियो डी जनेरियो। भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार को रियो ओलम्पिक में रविवार को पुरुषों की लाइट वेल्टरवेट स्पर्धा के 64 किलोग्राम भारवर्ग में हार झेलना पड़ा और इस हार के साथ वह ओलम्पिक से बाहर हो गए। ओलिंपिक में पहली बार हिस्सा लेने वाली जिमनैस्ट दीपा करमाकर 0.15 प्वाइंट के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल चूक गईं। भारत की दीपा करमाकर वॉल्ट इवेंट के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।
मनोज कुमार को उजबेकिस्तान के मुक्केबाज फजिलिद्दीन गैब्नाजारोव ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। गैब्नाजारोव तीनों राउंड में सभी निर्णायकों के पूरे अंक हासिल करने में सफल रहे, जबकि मनोज कुमार को तीनों राउंड में सभी निर्णायकों ने नौ-नौ अंक दिए। मनोज कुमार यह मुकाबला 27-30, 27-30, 27-30 से हारे।
दीपा करमाकर महज कुछ अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल से चूक गईं। दीपा ने डिफिकल्टी में 8.666 और एक्सीक्यूशन में 8.266 अंक हासिल किए। दीपा ने पहले प्रयास में 6 डिफिकल्टी और दूसरे प्रयास में 7 डिफिकल्टी चुना था। इस तरह उन्होंने पहले प्रयास में 14.866 और दूसरे प्रयास के लिए 15.266 अंक पाए, जिसका औसत 15.066 बना। अमेरिका की सिमोन बाइल्स ने 15.966 प्वाइंट के साथ गोल्ड, रूस की मारिया पेसेका ने 15.253 प्वाइंट के साथ सिल्वर और स्विटजरलैंड की गुलिया एस. 15.216 अंकों के साथ कांस्य जीतने में सफल रहीं।
Hindi News / Sports / Other Sports / रियो: दीपा करमाकर जिमनैस्ट और मनोज मुक्केबाजी में हारकर बाहर