scriptरिजर्व बैंक ने दी एटीएम पर हर तरह की बैंकिंग सुविधा की अनुमति | Reserve Bank of India allows banks to work ATM as full working ATM | Patrika News
खास खबर

रिजर्व बैंक ने दी एटीएम पर हर तरह की बैंकिंग सुविधा की अनुमति

रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए अब एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की इजाजत दे दी है

Jan 15, 2016 / 08:24 am

सुनील शर्मा

RBI

chit fund business

मुंबई। अब आपको किसी भी कार्य के लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये काम अब आप अपने घर के सबसे नजदीक एटीएम से ही निपटा सकेंगे। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए अब एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की इजाजत दे दी है। केंद्रीय बैंक के इस फैसले से अब एक प्रकार से एटीएम ही अपने-आप में संपूर्ण बैंक होंगे। इस बदलाव के बाद आपको ऋण के लिए आवेदन करने, ड्राफ्ट बनवाने, ऋण देने, रेलवे के टिकट निकलवाने, बिजली-पानी के बिल जमा कराने की सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी।

जालसाजी न हो

बैंक चाहें तो ड्राफ्ट बनाने, ऋण के लिए आवेदन करने, ऋण देने, बीमा देने जैसी सुविधाएँ भी एटीएम के जरिए उपलब्ध करा सकते हैं, जिनकी अब तक अनुमति नहीं थी। किसी भी तरह की सुविधा या सेवा इस माध्यम से उपलब्ध कराने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इससे पारंपरिक शाखाएं खोलने की जरूरत तथा बैंकों की कारोबारी लागत भी काफी कम हो जाएगी। आरबीआई ने कहा, बैंक एटीएम के माध्यम से हर प्रकार के उत्पाद तथा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते तकनीक इसकी इजाजत देती है और इस माध्यम के दुरुपयोग तथा वास्तविक ग्राहकों को जालसाजी से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाते हैं।

अभी हैं ये सुविधाएं

इससे पहले बैंक को एटीएम के जरिए सिर्फ 11 प्रकार की सुविधा देने की अनुमति थी। इनमें जमा एवं निकासी, पिन बदलने, चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट डालने, अकाउंट स्टेटमेंट निकालने, बैलेंस जांचने, दूसरे खातों में पैसा हस्तांतरित करने, दूसरे बैंक के ग्राहकों के खातों में पैसा हस्तांतरित करने, बैंक को ई-मेल भेजने, बिल भुगतान, रेलवे टिकट जारी करने तथा उत्पादों की जानकारी देने की सुविधाएँ शामिल थीं।

ऑफसाइट एटीएम पर मिलेंगी सुविधाएं

केन्द्रीय बैंक की ओर से गुरुवार को सभी बैंकों को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बैंक अब ऑफसाइट एटीएम पर कई सारी सुविधाएं दे सकेंगे। ऑफसाइट एटीएम उसे कहा जाता है, जो बैंक की शाखा से दूर होते हैं। नए नियमों के तहत ग्राहकों को बैंकों में मिलने वाली सामान्य सुविधाएं भी एटीएम पर ही मिल जाया करेंगी। इससे ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Hindi News / Special / रिजर्व बैंक ने दी एटीएम पर हर तरह की बैंकिंग सुविधा की अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो