scriptबंगाल में 3 साल की बच्ची का रेप के बाद हत्या कर भागा आरोपी सोनभद्र में गिरफ्तार, साधू बरकर रहता था | West Bengal rape and Murder Case Accused Arrest in UP Sonbhadra Hindi News | Patrika News
सोनभद्र

बंगाल में 3 साल की बच्ची का रेप के बाद हत्या कर भागा आरोपी सोनभद्र में गिरफ्तार, साधू बरकर रहता था

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साल की मासूम से रेप कर की थी हत्या, सोनभद्र में छिपकर रह रहा था।

सोनभद्रJul 30, 2017 / 11:10 pm

रफतउद्दीन फरीद

West Bengal rape and Murder Accused Arrest in UP

West Bengal rape and Murder Accused Arrest in UP

सोनभद्र. यूपी की सोनभद्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साल की मासूम संग रेप कर उसकी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह साधू के वेश में सोनभद्र में छिपकर रह रहा था। पिपरी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया वह काफी समय से फरार चल रहा था।




आरोपी पर बलात्कार, हत्या, हत्रूा के प्रयास व पॉक्सो समेत कई धाराओं में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया देहात थाने में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त सनातन गोस्वामी सोनभद्र में नकली साधू बनकर छिपा हुआ था। घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस ने की ओर से सोनभद्र पुलिस को जानकारी दी गयी। बंगाल पुलिस को शक था कि अभियुक्त सोनभद्र के पिपरी थानाक्षेत्र में कहीं छिपकर रह रहा है।




पुरुलिया पुलिस से मिली जानकारी के बाद एसपी के निेर्देश पर पिपरी थाने की पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। एसओ पपरी ने अपने हमराहियों के साथ आखिरकार साधू का वेश बदलकर छिपकर रह रहे सनातन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी थाना पुरुलिया देहात पश्चिम बंगाल में एक तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी रविवार को हुई।


इसे भी पढ़ें

Hindi News / Sonbhadra / बंगाल में 3 साल की बच्ची का रेप के बाद हत्या कर भागा आरोपी सोनभद्र में गिरफ्तार, साधू बरकर रहता था

ट्रेंडिंग वीडियो