scriptखदान में अवैध कब्जे को लेकर भिड़े खनिज कारोबारी | Loggerheads over the illegal mineral businessman in the mine occupation | Patrika News
सिंगरौली

खदान में अवैध कब्जे को लेकर भिड़े खनिज कारोबारी

सरई थाना क्षेत्र के निगरी चौकी का मामला

सिंगरौलीMay 03, 2016 / 03:52 pm

suresh mishra

singrauli news

singrauli news


सिंगरौली।
सरई थाना क्षेत्र के निगरी चौकी में गोपद नदी पर रेत खदान में अवैध कब्जे को लेकर खनिज कारोबारियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गजेन्द्र त्रिपाठी पिता मनछे त्रिपाठी, धीरू त्रिपाठी और बबलू मिश्रा अवैध रूप से रेत की सप्लाई करते हैं। गोपद नदी पर जेपी आवास के पीछे से रेत की अवैध सप्लाई होती है। उस खदान में इन्होंने अवैध कब्जा जमा रखा है और वहां किसी का हस्तक्षेप इनको पसंद नहीं हैं।

उसी खदान से कमलेश्वर दुबे भी रेत की सप्लाई करने लगे। सोमवार की रात कमलेश्वर दुबे के टै्रक्टर से उनका चालक रेत की सप्लाई कर रहा था। इसी बीच दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। निगरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Singrauli / खदान में अवैध कब्जे को लेकर भिड़े खनिज कारोबारी

ट्रेंडिंग वीडियो