scriptजलापूर्ति के समय एईएन पहुंचे शहर | Aian arrived at the city water supply | Patrika News
सवाई माधोपुर

जलापूर्ति के समय एईएन पहुंचे शहर

शहर में गड़बड़ा रही पेयजल व्यवस्था को लेकर शनिवार सुबह
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने दौरा किया। जलापूर्ति के समय वे कॉलोनी के
लोगों से मिले

सवाई माधोपुरApr 17, 2016 / 10:00 pm

शंकर शर्मा

Swaimadhopur photo

Swaimadhopur photo

सवाईमाधोपुर. शहर में गड़बड़ा रही पेयजल व्यवस्था को लेकर शनिवार सुबह जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने दौरा किया। जलापूर्ति के समय वे कॉलोनी के लोगों से मिले। इस बीच लोगों ने अपनी समस्या बताई। नगर परिषद उप सभापति पारस जैन ने बताया कि सुबह 6 बजे सहायक अभियंता सरजन सिंह मीणा ने लोगों से नलों में हो रही कम जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगों को शीघ्र ही समस्या निराकरण का आश्वासन दिया।

आश्वासन पर उठे उपसभापति
शहर में भंैरू गेट के समीप स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में शहर में पानी की समस्या के निराकरण के लिए धरने पर बैठे उपसभापति पारस जैन शुक्रवार देर रात एडीएम के आश्वासन पर उठे। उपसभापति ने बताया कि रात को एडीएम बलदेव सिंह हाड़ा, पुलिस उपाधीक्षक शहर सुभाषचंद्र मिश्रा एवं यूआईटी सचिव ओपी जांगिड़ ने दो दिन में पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

नहीं हो रही जलापूर्ति
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित वार्ड नम्बर 19 व 31 में करीब तीन माह से नलों में पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं। उन्हें दूर के क्षेत्रों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। वार्ड 19 की हरिजन बस्ती के कई घरों में नलों में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में लोग वार्ड नम्बर 20 मेें लगी टंकी से पानी भरकर ला रहे हैं। कुछ ऐसे ही हालात वार्ड नम्बर 31 के भी हैं। मणिहारी बाजार में सुबह होते ही हैण्डपंप पर खाली बर्तन लिए लोगों की भीड़ देखी जा साकती है। मोहल्ले में नल तो चार माह से शो-पीस बने हुए हैं।

प्रयास जारी हैं
शहर के जिन मोहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। वहां जल्द ही समस्या दूर करने के प्रयास जारी हैं।
सरजन सिंह, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, सवाईमाधोपुर।

Hindi News / Sawai Madhopur / जलापूर्ति के समय एईएन पहुंचे शहर

ट्रेंडिंग वीडियो