scriptशिक्षाकर्मियों ने कहा- थप्पड़ मारने वाले Collector पर हो कार्रवाई, 10 Aug को घेरेंगे विधानसभा | Ambikapur : Shikshakarmies said- action to be taken on slapping collector, assembly will be held on 10 August | Patrika News
सरगुजा

शिक्षाकर्मियों ने कहा- थप्पड़ मारने वाले Collector पर हो कार्रवाई, 10 Aug को घेरेंगे विधानसभा

विधानसभा घेराव की छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने बनाई
रणनीति, कहा- सरकार को जवाब देने का आ गया है वक्त, उपेक्षा नहीं करेंगे
बर्दाश्त

सरगुजाJul 30, 2017 / 06:44 pm

Pranay Rana

Surguja shikshakarmies

Surguja shikshakarmies

अंबिकापुर. छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सरगुजा की बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रान्तीय निकाय के आह्वान पर अगस्त क्रान्ति के तय कार्यक्रम विधान सभा घेराव में 10 अगस्त को जिले से अधिक से अधिक शिक्षाकर्मियों के पहुंचने के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही कोरिया कलक्टर के शिक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने पर घोर निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई।

इस अवसर पर संघ के प्रान्तीय महामन्त्री रंजय सिंह ने सभी शिक्षाकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार हमारे मांगों पर कुम्भकर्णी नींद में है।10 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव कर सरकार को नींद से जगाना है। रंजय सिंह ने बीते दिनों कोरिया कलक्टर द्वारा शिक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि सरकार हमारी मांगो पर असवेंदनशील है।

यह भी पढ़ें
Video : कलक्टर ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़! एफआईआर कराने थाने पहुंचा शिक्षकों का हुजूम


अब जवाब देने का वक्त आ गया है। हम अपनी उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी विकासखण्ड पदाधिकारियों व संकुल पदाधिकारियों को अगस्त क्रांति के लिए कमर कसकर तैयार रहने को कहा। वर्मा ने बताया कि अब तक शासकीयकरण एवं संविलियन पर निर्णय लेने का वादा कर चुकी सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के विभिन्न सुविधाएं जैसे अप्रशिक्षितों के नियमितीकरण, समयमान व 8 वर्ष की सेवा पर पुनरीक्षित वेतनमान, प्राचार्य व प्रधानाध्यापक की लंबित पदोन्नति, पदोन्नति, क्रमोन्नति, स्थानांतरण, अनुकंपा नियुक्ति, अंशदायी पेंशन कटौती आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ठोस निर्णय न हो पाने के कारण पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मी आक्रोशित हैं।

यह भी पढ़ें
हमारे मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था देख आ जाएगी शर्म! बेहोश पिता को ऐसें खींचते रहे बच्चे


हमारी प्रमुख मांगें संविलियन शासकीय करण, प्रवर श्रेणी वेतनमान के साथ क्रमोन्नति का लाभ देते हुए 7वां वेतनमान शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग को देने एवं समान काम के लिए समान वेतन देते हुए सीधे इनकी सेवाएं प्रथम नियुक्ति तिथि से देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं को हस्तांतरित की जाए। इन मांगो को लेकर विधानसभा रैली में सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें
शरीर में बंधा था 20 किलो का पत्थर फिर भी पोखरी में तैर रही थी लाश


इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह, राजेश गुप्ता, करण यादव, उमेश मिश्रा, जिला महामंत्री अरविन्द सिंह, जिला पदाधिकारी संजय अम्बष्ट, राकेश दुबे, नाजिम खान, प्रशांत चतुर्वेदी, कमलेश सिंह, अनिल तिग्गा, विकासखण्ड अध्यक्ष अमित सोनी, अजय मिश्रा, जवाहर खलखो, अनिल राकेश पांडे, रमेश यागिक, रणबीर सिंह, सुशील मिश्रा, लखन राजवाड़े, काजेश घोष, महेश यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, मोजसम खान, विजय राजवाड़े, करन सिंह जोगी, गिरीश सिंह, रामलखन तिवारी, राकेश सिंह, नारायण वैभव सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें
चरवाहे ने बांध में तैरती देखी 2 बच्चों की लाश तो उड़ गए होश, बदहवास भागा वहां से


काली पट्टी लगाकर करेंगे विरोध
संघ के प्रांतीय महामन्त्र रंजय सिंह व जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया की कोरिया कलक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सभी शिक्षाकर्मी साथी काली पट्टी लगाकर अपनी ड्यूटी करेंगे। साथ ही नियमित शिक्षकों से भी आग्रह किया है की वे भी काली पट्टी लगाकर ड्यूटी करें। इस मामले में कार्रवाई न होने या माफी न मांगने पर कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Hindi News / Surguja / शिक्षाकर्मियों ने कहा- थप्पड़ मारने वाले Collector पर हो कार्रवाई, 10 Aug को घेरेंगे विधानसभा

ट्रेंडिंग वीडियो