scriptदेखें Video: आफत की बारिश में नेता प्रतिपक्ष के बंगले तक पहुंचना हुआ मुश्किल | Ambikapur : See video: difficult to reach the Leader of the Opposition's bungalow | Patrika News
सरगुजा

देखें Video: आफत की बारिश में नेता प्रतिपक्ष के बंगले तक पहुंचना हुआ मुश्किल

शनिवार रात से हो रही भारी बारिश में लबालब हो गई नेता प्रतिपक्ष के बंगले तक जाने वाली सड़क, घुटने तक पहुंचा पानी

सरगुजाJul 26, 2017 / 11:29 pm

Pranay Rana

water in road

water in road

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में पिछले 5 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से नदियां व सड़कें लबालब हो गई हैं। शहर के कई इलाकों में भी पानी 2 फीट ऊपर बह रहा है।



आफत की बारिश ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बंगले को भी चपेट में लिया है। बंगले तक पहुंचने वाले मार्ग पर 2 फीट तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में इन दिनों वहां तक पहुंचना लोगों के आसान नहीं है।

href="http://www.patrika.com/news/balrampur/balrampur-those-who-were-saved-rural-jumped-in-river-went-out-but-lost-themselves-1632339/" target="_blank" rel="noopener">
यह भी पढ़ें
बकरियों को बचाने ग्रामीण नदी में कूदा वे तो बाहर निकल गईं लेकिन खुद बह गया


शहर में मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश से सभी हलाकान हैं। इससे लोगों का जन-जीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं।

शहर के खरसिया मार्ग स्थित नेता प्रतिपक्ष का बंगला ‘तपस्या’ भी इससे प्रभावित हुआ है। बंगले के आस-पास पानी भर जाने से वहां तक पहुंचना आसान नहीं रह गया है।

href="http://www.patrika.com/news/balrampur/balrampur-suddenly-floods-came-and-4-young-man-climbed-on-tree-to-save-soldiers-took-5-hours-1632367/" target="_blank" rel="noopener">
यह भी पढ़ें
अचानक बाढ़ आई तो पेड़ पर चढ़ गए 2 युवक, बचाने में जवानों को लग गए 5 घंटे


बुधवार की दोपहर बंगले की बाहर की सड़क पर करीब 2 फीट पानी बह रहा था। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी पानी भरा हुआ है। मंगलवार की देर रात से शुरु हुई बारिश बुधवार की रात 10 बजे तक जारी रही।

Hindi News / Surguja / देखें Video: आफत की बारिश में नेता प्रतिपक्ष के बंगले तक पहुंचना हुआ मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो