अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम कतकालो स्थित प्राइवेट स्कूल में छोडऩे बच्चों को लेकर जा रही एक वैन में आज सुबह अचानक आग लग गई। धुआं निकलते देख ड्राइवर ने तत्काल वैन रोक दी तथा वाहन में सवार सभी 15 बच्चों को नीचे उतारा। इसके बाद गांव वालों की मदद से आग बुझाई गई। सूचना पर दरिमा पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। गनीमत रही कि ड्राइवर को सही समझ पर आग लगने का पता चल गया था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
स्कूल वैन के एक ड्राइवर की सूझ-बूझ से 15 स्कूली बच्चों की जान बच गई। मामला अंबिकापुर-दरिमा रोड स्थित ग्राम कतकालो का है। यहां ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है। स्कूल प्रबंधन द्वारा आस-पास के बच्चों को स्कूल तक लाने व घर छोडऩे के लिए वैन की भी व्यवस्था की गई है।
गांव के ही मिथलेश दुबे द्वारा वैन में बच्चों को लाया जाता है। गुरुवार की सुबह 8.20 बजे ड्राइवर मिथलेश वैन क्रमांक सीजी 04 एफबी-6111 से क्षेत्र के 15 बच्चों को लेकर स्कूल छोडऩे जा रहा था। वैन स्कूल से कुछ ही दूरी पर पहुंची ही थी कि उसके इंजन से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने धुआ निकलता देख वैन रोक दी और जल्दी-जल्दी बच्चों को वाहन से नीचे उतारकर कुछ दूरी पर खड़ा करवा दिया।
बच्चे जैसे ही नीचे उतरे इंजन की आग ने सीट को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। यह ड्राइवर की तत्परता ही थी कि उसने बच्चों को तत्काल नीचे उतार दिया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने ड्राइवर के इस कार्य की सराहना भी की।
ग्रामीणों ने बुझाई आग बच्चों को नीचे उतारकर ड्राइवर ने गांव वालों को मदद के लिए गुहार लगाई। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे तथा अपने-अपने घरों व हैंडपंप के पानी से आग पर काबू पाया। इसकी सूचना भी तत्काल दरिमा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अब्दुल मुनाफ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने आगजनी दर्ज की है।
सभी बच्चे सुरक्षित स्कूल वैन में आग लगी थी लेकिन ड्राइवर से समय रहते बच्चों को नीचे उतार दिया था। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मामले में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। गरिमा द्विवेदी उपाध्याय, एसडीओपी
Hindi News / Surguja / चलती School Van में लगी आग, Driver की सूझ-बूझ से बची 15 बच्चों की जान