scriptस्कार्पियो में BJP का झंडा लगाकर करते थे गंदा काम, UP से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार | Ambikapur : Dirty work by flagging BJP in Scorpio, 3 members of gang arrested from UP | Patrika News
सरगुजा

स्कार्पियो में BJP का झंडा लगाकर करते थे गंदा काम, UP से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

अंतरराज्यीय चारपहिया वाहन चोर गिरोह को क्राइम ब्रांच व सीतापुर पुलिस ने
धर दबोचने में हासिल की सफलता, कबाड़ गाडिय़ों में चोरी की गई गाडिय़ों के
इंजन-चेसिस बदलकर करते थे बिक्री

सरगुजाJul 28, 2017 / 07:30 pm

Pranay Rana

Interstate thieves gang

Interstate thieves gang

अंंबिकापुर. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को क्राइम ब्रांच व सीतापुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया। एक महीने के भीतर गिरोह के सदस्यों ने सीतापुर व अंबिकापुर से 3 चार पहिया वाहन चोरी की थी। चोरी गए वाहनों में से पुलिस ने एक वाहन को बरामद भी कर लिया है। शेष वाहनों को गिरोह ने हुलिया बदलकर अलग-अलग जगह बेच दिया है। आरोपी चोरी करने के लिए स्कॉपियों का इस्तेमाल करते थे। वहीं पुलिस से बचने के लिए वे स्कॉर्पियो में भाजपा का झंडा लगाकर चलते थे।

यह भी पढ़ें
भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे 2 दोस्तों में से एक को रास्ते से ले गए यमराज


पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी आरएस नायक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक माह के भीतर सीतापुर से एक स्कार्पियो व बोलेरो तथा अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक बोलेरो अज्ञात लोग चोरी कर फरार हो गए थे। लगातार वाहनों की हो रही चोरी को पकडऩा सरगुजा पुलिस के लिए एक चुनौती थी। मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच व सीतापुर पुलिस को दी गई थी।

यह भी पढ़ें
चलती मालगाड़ी में कर रहा था घिनौना काम, स्टेशन पर डिब्बे में पड़ी मिली लाश


क्राइम ब्रांच की टीम को सीतापुर पुलिस ने बताया था कि 30 जून को गुतरमा सीतापुर से विष्णु गुप्ता की स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04 एचए-7833 को घर के सामने से चोरी कर कुछ लोग अंबिकापुर की ओर रवाना हुए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने भारत माता चौक व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीव्ही के फुटेज को खंगाला। फुटेज में रात को 2 संदिग्ध स्कार्पियो गुजरते हुए दिखाई दिए। लेकिन दोनो वाहनों का रंग एक होने की वजह से क्राइम ब्रांच को उनपर ज्यादा शक नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें
बेटा हांफते हुए बोला- मैंने आपकी बहू को मार डाला है, फिर हो गया फरार


एक घंटे के अंतराल में वापस वही वाहन सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया। स्कार्पियो क्रमांक यूपी 45 डी-6668 में सामने की तरफ भाजपा का झंडा लगा हुआ था। उसे फिर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देखा गया। वाहन के नम्बर को जब खंगाला गया तो स्कार्पियो उत्तरप्रदेश के जिला आजमढ़ के गुड़्डु उर्फ गंगाधर पिता इंद्रजीत के नाम से था। जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राम फुलपुर में घेराबंदी करके गुड्डु उर्फ गंगाधर को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें
एक ही दिन उठ गई बाप-बेटी की अर्थी, दोनों ने खाया था बासी खाना, फिर…


पूछताछ में उसने सीतापुर व गांधीनगर से वाहन चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि अपने साथी उत्तरप्रदेश के जिला बांदा ग्राम जौहरपुर निवासी सोनू सिंह आत्मज मुलायम सिंह के साथ उसने 3 वाहन चोरी की थी। सीतापुर के ग्राम गुतरमा से चोरी की गई स्कार्पियो वाहन का हुलिया बदलने के लिए ग्राम जदीशपुर, जिला आजमगढ़ के रसीद आत्मज अब्दुल हाफीज को दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब रसीद को पकड़ा तो उसने बताया कि उसने स्कार्पियो को मो. इब्राहिम पिता मो. हसन निवासी चमावा थाना फुलपुर के गैरेज में हुलिया बदलने हेतु भेजा है।

 
यह भी पढ़ें
बंदर भगाने चला गया भाई, इधर मासूम बहन बह गई नाले में, 3 किमी दूर मिली लाश


जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच व सीतापुर पुलिस ने ग्राम चमावा में इब्राहिम के गैरेज में दबिश देकर वहां खड़ी विष्णु गुप्ता की स्कार्पियो को बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से स्कार्पियो बरामद कर लिया है। इसके साथ उन्होंने अन्य वाहनों को भी चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है।

यह भी पढ़ें
पति को सिखाना चाहती थी सबक इसलिए 3 युवकों के साथ किया ऐसा खौफनाक काम


कार्रवाई में सीतापुर टीआई विनय सिंह बघेल, क्राइम ब्रांच प्रभारी भूपेश सिंह, एएसआई विनय सिंह, प्रधान आरक्षक रामअवध सिंह, धीरज गुप्ता, आरक्षक, उपेन्द्र सिंह, भोजराज पासवान, राकेश शर्मा, ब्रिजेश राय, विवेक राय, विकास सिंह, मनीष यादव, जीतेश साहू, अमित विश्वकर्मा, दशरथ राजवाड़े, अजय थवाइत, संजय एक्का व साईबर सेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। एसएसपी आरएस नायक ने बताया कि आईजी हिमांशु गुप्ता द्वारा टीम को पुरस्कृत किए जाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें
देखें Video: आफत की बारिश में नेता प्रतिपक्ष के बंगले तक पहुंचना हुआ मुश्किल


बोलेरो का हुलिया बदलकर कर दी बिक्री
एसएसपी ने बताया कि गांधीनगर के डिगमा निवासी जितेन्द्र पाण्डेय की बोलेरो को 22 जुन को गुड्डु उर्फ गंगाधर ने सोनू के साथ मिलकर चोरी की थी। सीतापुर के प्रतापगढ़ निवासी राधेश्याम अग्रवाल की बोलेरो को 20 जुलाई की रात में चोरी कर उत्तरप्रदेश ले गए थे। इन दोनों वाहनों का हुलिया मो रसीद व मो इब्राहिम ने रातों रात बदल दिया था। वे वाहन को बिक्री करने के लिए कबाड़ व एक्सीडेंटर गाडिय़ां खरीदते थे। इसके बाद चोरी की गई गाड़ी का इंजन व चेसिस बदलकर उसे बिक्री कर देते थे। चोरी के दोनों वाहनों को उन्होंने इसी प्रकार मोडिफाई कर लखनउ के आसपास के क्षेत्र में मात्र 50-50 हजार रुपए में बेचा है।

यह भी पढ़ें
हृदयविदारक घटना : मौत की दीवार के नीचे दब गया सो रहा परिवार, मां-बेटे ने तोड़ा दम, पति गंभीर


स्कार्पियो से करते थे रेकी
पुलिस ने आरोपियों के पास गुड्डु उर्फ गंगाधर की स्कार्पियो क्रमांक यूपी 45 डी 6665 से वाहन चोरी करने के पूर्व रेकी करते थे। इसके बाद ही वे वाहन की चोरी करते थे। गुड्डु कटघोरा में नामजद वाहन चोरी के मामले में उसके भाई गोरख के साथ शामिल था। गोरख वाहन चोरी के मामले में कोरबा में बंद है। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश पुलिस को भी वाहन चोरी के मामले में इन्ही आरोपियों की तलाश थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर उत्तरप्रदेश क्राइम ब्रांच की टीम भी अंबिकापुर पहुंच आरोपियों से पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम जल्द ही आरोपियों को लेकर उत्तरप्रदेश रवाना होगी, वहां से शेष वाहनों को भी बरामद करेगी।

यह भी पढ़ें
3 साल में ही 2 मां व 2 बेटों की नृशंस हत्या की फाइल कर दी गई थी बंद, 10 साल बाद 7 गिरफ्तार


सउदी अरब से भी काम कर वापस लौट चुके थे सदस्य
गिरोह के 2 सदस्य सउदी अरब में सात साल तक डेंटिंग-पेंटिंग का काम कर चुके हैं। 3 वर्ष पूर्व ही वे सउदी अरब से वापस लौटे हैं। उनकी गतिविधियां उत्तरप्रदेश पुलिस को भी संदेहास्पद लगी हैं। इसकी वजह से उनके दस्तावेज जांचने की भी बता की जा रही है।

Hindi News / Surguja / स्कार्पियो में BJP का झंडा लगाकर करते थे गंदा काम, UP से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो