scriptमुटंजन बिरयानी बनाने की विधि | Mutanjan Biryani recipe | Patrika News
चावल

मुटंजन बिरयानी बनाने की विधि

चावल को धोकर 75 फीसदी उबाल लें
और छान लें, उसके बाद एक कड़ाही में चीनी और पानी डालकर उबालें

Jul 16, 2015 / 01:39 pm

दिव्या सिंघल

biryani1

biryani1

सामग्री
चावल-1/2 किलो, मावा- 200 ग्राम, चीनी-200 ग्राम, गुलाब जामुन-5 से 6, लाल, पीले, हरे, नारंगी रंग की चैरी, इलायची पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, नारियल का बुरादा-1/2 कप, पीला रंग या हल्दी-1/2 छोटा चम्मच, पानी-1/2 कप, काजू टुकड़े- एक छोटा चम्मच।



यूं बनाएं
चावल को धोकर 75 फीसदी उबाल लें और छान लें। उसके बाद एक कड़ाही में चीनी और पानी डालकर उबालें और उसमें घी डाल दें और थोड़ी पकने दें। उसके बाद मावा डालें और थोड़ा भूनें।



चावल, पीला रंग या हल्दी और रंग-बिरंगी चैरी डालें। उसके बाद हल्के हाथ से चला लें और फिर नारियल का बुरादा और गुलाब जामुन को चार पीस में काटकर डाल दें और चला लें।



इलायची पाउडर डाल कर गैस बंद कर दें। ऊपर से काजू डाल दें। इसमें केसर भिगोकर भी डाल सकते हैं।


Hindi News / Recipes / Rice / मुटंजन बिरयानी बनाने की विधि

ट्रेंडिंग वीडियो