पीजीआई में स्वाइन फ्लू पीड़िता ने तोड़ा दम
पीजीआई लखनऊ में उपचार कराने पहुंची स्वाइन फ्लू की पीड़िता ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इस मौत के साथ जिले में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौत का आंकड़ा 6 पार कर गया है।
रीवा। पीजीआई लखनऊ में उपचार कराने पहुंची स्वाइन फ्लू की पीड़िता ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इस मौत के साथ जिले में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौत का आंकड़ा 6 पार कर गया है।
सीधी जिले के बघवार गांव की निवासी अनुराधा सिंह पत्नी प्रशांत सिंह परिहार को फरवरी के अंतिम पखवाड़े में रीवा प्रवास के दौरान सर्दी-जुकाम और खांसी की शिकायत हुई थी।
यहां के एक प्राइवेट हास्पिटल में कुछ दिन उपचार चला, लेकिन हालत ठीक नहीं हुई तो यहां से इलाहाबाद के प्रीती हास्पिटल रेफर कर दिया गया।
यहां पर कई दिन भर्ती रहने के साथ इनकी सेंपल रिपोर्ट पाजीटिव आई तो स्वाइन फ्लू का उपचार शुरू किया। उसके बाद हालात और भी बिगड़ती गई।
दो दिन पहले परिजन पीड़िता को पीजीआई लखनऊ लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Hindi News / Rewa / पीजीआई में स्वाइन फ्लू पीड़िता ने तोड़ा दम