scriptदिनदहाड़े सरपंच सहित 2 की गोली मारकर हत्या, 4 घायल | 15 August, Sarpanch Including 2 Of Shot dead | Patrika News
रीवा

दिनदहाड़े सरपंच सहित 2 की गोली मारकर हत्या, 4 घायल

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 15 अगस्त का सामान लेने जा रहे सरपंच सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

रीवाAug 16, 2016 / 11:15 am

suresh mishra

Sarpanch Shot dead

Sarpanch Shot dead

रीवा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 15 अगस्त का सामान लेने जा रहे सरपंच सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने दिनदहाड़े सरपंच और उसके एक साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ आ रहे अन्य लोगों पर भी हमला किया गया।

जिसमें चार घायलों को संजय अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। इसमें एक शिक्षक भी शामिल हैं। जो सरपंच के साथ स्वतंत्रता दिवस की सामग्री खरीदी के लिए गए थे। उनपर हमला घर लौटते समय हुआ। आजादी के जश्न से पहले हुई इस नृशंस घटना से पूरा जिला दहल उठा।

ये भी पढ़ें: जब वैश्या ने गाया राष्ट्र गीत, तब झंडे को सलाम करने उमड़ पड़ी भीड़

Sarpanch Shot dead

रायपुर कर्चुलियान बाजार गए थे
सूत्रों के अनुसार रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी सरपंच प्रदीप गौतम, उमरी विद्यालय के शिक्षक रामसुफल दाहिया के साथ 15 अगस्त के लिए सामग्री खरीदी के लिए रायपुर कर्चुलियान बाजार गए थे। उनके साथ चार अन्य लोग थे। रविवार की शाम करीब 6 बजे जब वे घर लौट रहे थे।

सरपंच पर अंधाधुंध फायरिंग
तो नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम मढ़ी के मोड़ पर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने रास्ता रोक लिया। वे सभी बाइक पर थे। सरपंच प्रदीप के रुकते ही हमलावर उनपर टूट पड़े। इसी दौरान हमलावरों ने सरपंच पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु हो गई। जिससे घायल होकर वे जमीन पर गिर गए। सरपंच के बचाव के लिए आए साथी शिवम पटेल निवासी उमरी को भी हमलावरों ने गोली मार दी।

ये भी पढ़ें: MP: मंत्री को लगा 440 वॉल्ट का झटका, भाग कर खड़े हुए होटल के बाहर

Sarpanch Shot dead

शिवम पटेल की अस्पताल में मौत
जबकि शिक्षक सहित अन्य साथियों पर राड और चाकू से हमला किया गया। सभी को मरणासन्न हालत में पहुंचाकर हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। लेकिन सरपंच प्रदीप गौतम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। गोली लगने से घायल उनके साथी शिवम पटेल की अस्पताल में मौत हुई।

बचने का मौका ही नहीं दिया
इस घटना में घायल उमरी विद्यालय के शिक्षक रामसुफल दाहिया, उमरी के ही निवासी जानकी गौतम , रामनरेश पटेल व संतोष उपाध्याय के अनुसार हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। उनके मढ़ी मोड़ पर पहुंचते ही रास्ता रोक लिया और बचाव का कोई मौका दिए।

पीडि़तों की हालत गंभीर
देखते ही देखते सरपंच प्रदीप पर हमला बोल दिया। जब वे सब बचाने दौड़े तो राड व चाकू मारा गया। उनके सामने ही सरपंच और शिवम पटेल को गोली मारी गई। रामसुफल, जानकी, रामनरेश और संतोष का संजय अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मढ़ी सरपंच पर आरोप
इस घटना में रायपुर कर्चुलियान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ी दिलीप पाण्डेय पर हमले का आरोप है। बताया गया है कि उमरी सरपंच प्रदीप और मढ़ी सरपंच दिलीप के बीच पंचायत चुनाव के समय से ही विवाद चल रहा था। वे कई बार आपस में भिड़ चुके थे।

हमलावरों की संख्या दो दर्जन
उसी का बदला लेने के दिलीप ने रविवार शाम करीब छह बजे साथियों के साथ हाइवे पर पहुंचकर प्रदीप की घेराबंदी की और हमला बोल दिया। इस मामले में सरपंच दिलीप और डिंपल सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। जबकि हमलावरों की संख्या डेढ़ से दो दर्जन बताई जा रही है।

तीन बाइकें व राड मिले
घटना की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया। हालांकि तब तक घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था। घटनास्थल से पुलिस को 3 मोटर साइकिलें, राड व पीडि़तों द्वारा लाया जा रहा सामान मिला है। घटनास्थल पर पुलिस ने पूछताछ कर प्रयास किया लेकिन कोई कुछ बोल नहीं पा रहा था। पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों को बयान दर्ज किया गया है।

‘सरपंच व एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है। परिजनों द्वारा कुछ आरोपियों के नाम बताए गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।’
– आदित्य प्रताप सिंह, टीआई रायपुर कर्चुलियान

Hindi News / Rewa / दिनदहाड़े सरपंच सहित 2 की गोली मारकर हत्या, 4 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो