सम्मोहन (वशीकरण) विद्या की 5 बातें, जो कोई नहीं जानता
जानते हैं सम्मोहन के बारे में फैले हुए ऐसे ही कुछ तथ्य जो हर आदमी को जानने चाहिए
भारतीय समाज में सम्मोहन या हिप्नोटिज्म (देसी भाषा में वशीकरण) को एक अद्भुत परन्तु बहुत बुरी विद्या माना जाता है। सम्मोहन का नाम लेते ही लोग इस तरह रिएक्ट करते हैं जैसा कि उनके सामने साक्षात शैतान आ गया हो। ऐसा जनसामान्य में फैले अंधविश्वास तथा गलत कहानियों के चलते होता है। हालांकि इसमें ऐसा कुछ भी गलत नहीं है वरन वर्तमान में तो हिप्नोसिस का प्रयोग मानसिक तथा शारीरिक बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है।
डॉक्टर कर रहे हैं बीमारियां दूर करने में सम्मोहन का प्रयोग
यूरोप, अमरीका सहित दुनिया भर के तमान विकसित देशों में हिप्नोसिस पर रिसर्च की जा रही है और इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में इसका उपयोग बुरी आदतों को बदलने, पिछले जन्म की याद दिलाने, तनाव व डिप्रेशन दूर करने तथा अन्य मानसिक बीमारियों को ठीक करने में किया जा रहा है। फिर भी लोगों के मन से इसका डर नहीं जा रहा है। आइए जानते हैं सम्मोहन के बारे में फैले हुए ऐसे ही कुछ तथ्य जो हर आदमी को जानने चाहिए।
(1) किसी भी व्यक्ति को उसकी मर्जी के बिना सम्मोहित नहीं किया जा सकता है। जब तक आप नहीं चाहेंगे, आपको कोई भी सम्मोहित नहीं कर सकता।
(2) सम्मोहित करने के बाद आदमी अपनी चेतना नहीं खोता है वरन अपने अन्र्तमन (सबकन्शियस माइंड) से इंटेरेक्ट करने लगता है। यदि आप किसी शाकाहारी को सम्मोहित कर उसे मांस खिलाना चाहे तो ऐसा नहीं हो पाएगा, वरन सम्मोहन भी तुरंत ही टूट जाएगा।
(3) सम्मोहन के द्वारा किसी व्यक्ति के हाथों हत्या, दुष्कर्म या ऐसे अन्य अपराध नहीं किए जा सकते हैं।
(4) सम्मोहन करने के बाद यदि उसे वापस नहीं उठाया जाए तो भी वह व्यक्ति खुद ही उस नींद से बाहर आ जाएगा। हालांकि उठने से पहले वो कुछ देर के लिए गहरी नींद सो जाएगा जैसा कि रात में होता है।
(5) सम्मोहन द्वारा व्यक्ति का स्वभाव पूरी तरह नहीं बदला जा सकता। परन्तु उसकी कुछ आदतों या बीमारियों जैसे सिगरेट पीना, बिना बात घबराना, हकलाना, याददाश्त कम होना, बात-बात में उत्तेजित हो जाना, कुछ सेक्स संबंधी बीमारियों को सही किया जा सकता है। डॉक्टर सम्मोहन विद्या की इसी शक्ति का प्रयोग कर मानसिक वजहों से हुई परेशानियों को दूर करते हैं।