scriptवाट्सएप पर यूज करें इन Quotes को, तुरंत फ्रेंड बन जाएंगी लड़कियां | 31 Love quotes to make girlfriends on whatsapp | Patrika News
रिलेशनशिप

वाट्सएप पर यूज करें इन Quotes को, तुरंत फ्रेंड बन जाएंगी लड़कियां

सोशल मीडिया के जमाने में वाट्सएप तथा फेसबुक पर दोस्तों के साथ लव
शायरी या love quotes शेयर करते हैं

Sep 16, 2015 / 02:38 pm

सुनील शर्मा

couple5

couple5

सोशल मीडिया के जमाने में वाट्सएप तथा फेसबुक पर दोस्तों के साथ लव शायरी या love quotes शेयर करते हैं। पत्रिका खास आपके लिए लाया है ऎसे ही कुछ अनमोल लव कोट्स जो लंबे जमाने से न केवल आशिकों के इश्क का इजहार कर रहे हैं वरन दिल को सुकून भी दे रहे हैं:

अगर दो दिल कहीं भी मिल गए हैं
जमाने को शिकायत हो गई है
– शहजाद अहमद

अंजाम-ए-वफा ये है जिस ने भी की मोहब्बत
मरने की दुआ मांगी, जीने की सजा पाई
– नुशूर वाहिदी

अब तक खबर न थी कि मोहब्बत गुनाह है
अब जान कर गुनाह किए जा रहा हूं मैं
– अज्ञात

अब तो मिल जाओ हमें तुम कि तुम्हारी खातिर
इतनी दूर आ गए दुनिया से किनारा करते
– उबैदुल्लाह अलीम

आगाज-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है
तब दिल में तमन्ना थी अब दिल ही तमन्ना है
– जिगर मुरादाबादी

इक रोज मिल गए थे सर-ए-रह-गुजर कहीं
फिर दिल ने बैठने न दिया उम्र भर कहीं
– अज्ञात

इक लफ्ज-ए-मोहब्बत का अदना ये फसाना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक, फैले तो जमाना है
– जिगर मुरादाबादी

इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूं नहीं करते
– फरहत एहसास

इश्क करता है तो फिर इश्क की तौहीन न कर
या तो बेहोश न हो, हो तो न फिर होश में आ
– आनंद नारायण मुल्ला

इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही
दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही
– जलाल लखनवी

इश्क ने “गालिब” निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
– मिर्जा गालिब



इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतश “गालिब”
कि लगाए न लगे और बुझान न बने
– मिर्जा गालिब

इश्क में जी को सब्र ओ ताब कहां
उस से आंखें लड़ी तो ख्वाब कहां
– मीर तकी मीर

इश्क है इश्क ये मजाक नहीं
चंद लम्हों में फैसला न करो
– सुदर्शन फाकिर

ऎ दोस्त मोहब्बत के सदमे तन्हा ही उठाने पड़ते हैं
रहबर तो फकत इस रस्ते में दो जाम सहारा देते हैं
– अब्दुल हमीद अदम

करूंगा क्या जो मोहब्ब में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
– गुलाम मोहम्मद कासिर

“जलील” आसां नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का
ये उन का काम है जो जिंदगी बर्बाद करते हैं
– जलील मानिकपुरी

तुम तो आता है प्यार पर गुस्सा
मुझ को गुस्से पे प्यार आता है
– अमीर मीनाई



मालूम जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत
लेते न कभी भूल के हम नाम-ए-मोहब्बत
– शेख इब्राहीम जौक

हुस्न को शर्मसार करना ही
इश्क का इंतिकाम होता है
-असरार-उल-हक मजाज

इसी को कहते हैं जन्नत इसी को दोजख भी
वो जिंदगी जो हसीनों के दरमियाँ गुजरे
– जिगर मुरादाबादी

उठ गई हैं सामने से कैसी-कैसी सूरतें
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए
– हैदर अली आतिश

इश्क के इजहार में हर-चंद रूस्वाई तो है
पर करूँ क्या अब तबीयत आप पर आई तो है
– अकबर इलाहाबादी

अपनी तबाहियों को तुझे कोई गम नहीं
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी
– साहिर लुधियानवी

कहने देती नहीं कुछ मुँह से मोहब्बत मेरी
लब पे रह जाती है आ आ के शिकायत मेरी
– दाग देहलवी

चुप रहो तो पूछता है खैर है
लो खामोशी भी शिकायत हो गई
– अख्तर अंसारी अकबराबादी

तुम इसे शिकवा समझ कर किस लिए शरमा गए
मुद्दतों के बाद देखा था तो आंसू आ गए
– फिराक गोरखपुरी

वफा जिससे की बेवफा हो गया
जिसे बुत बनाया खुदा हहो गया
– हफीज जालंधरी

हां हां तुम्हारे हुस्न की कोई खता नहीं
मैं हुस्न-ए-इत्तिफाक से दीवाना हो गया
– प्यारे साहब रशीद

उनको देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक,
वह समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है
– मिर्जा गालिब

हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन,
दिल को खुश रखने को “गालिब” ये ख्याल अच्छा है
– मिर्जा गालिब


Hindi News / Lifestyle News / Relationship / वाट्सएप पर यूज करें इन Quotes को, तुरंत फ्रेंड बन जाएंगी लड़कियां

ट्रेंडिंग वीडियो