scriptअनेक ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया, अहमदाबाद, राजकोट जाने से पहले जान ले ट्रेनों के हाल | Trained many trains by changing the way, before going to Ahmedabad, Rajkot | Patrika News
रतलाम

अनेक ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया, अहमदाबाद, राजकोट जाने से पहले जान ले ट्रेनों के हाल

वहां रेलवे ट्रैक बहा, यहां देरी से आई ट्रेनें, स्टेशन पर मुफ्त में वितरीत किए भोजन के तीन हजार पैकेट।

रतलामJul 25, 2017 / 07:19 pm

vikram ahirwar

Indian Railway, Ratlam Railway, Ratlam Railway Sta

Indian Railway, Ratlam Railway, Ratlam Railway Station, Food, Train, Ratlam Railway Station, Track


रतलाम। गुजरात के अहदाबाद व राजकोट मंडल के मध्य मियामा स्टेशन के पास बना रेलवे ट्रैक पानी में बहने के बाद वहां का रेल यातायात चरमरा गया है। इससे वहां की अनेक यात्री ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से मंगलवार को चलाया गया। इसके चलते मंडल में नियमित रूप से समय पर आने वाली ट्रेनों पर गंभीर असर पड़ा। हालाकि अचानक ट्रेनों के मार्ग बदलने से स्टेशन पर ट्रॉली व स्टॉल का संचालन करने वालों ने मुफ्त में भोजन के पैकेट वितरीत कर सहृदयता का परिचय भी दिया।

रात 2 बजते बाद से शाम तक अहमदाबाद से अलग-अलग मार्ग से चलने वाली अनेक ट्रेनों को बड़ोदरा से रतलाम होते हुए कोटा व मंदसौर-नीमच सेक्शन के रास्ते चलाया गया। इन ट्रेनों को पहले तो 10-10 मिनट का ठहराव यहां दिया गया, लेकिन जब देखा कि स्टॉल व ट्रॉली वालों के साथ केंटीन के सदस्य नि:शुल्क भोजन पैकेट वितरीत कर रहे है तो इनका ठहराव थोड़ा बढ़ाया भी गया। सुरेंद्र नगर व पिपावय स्टेशन के बीच ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे है व रखरखाव कार्य रेलवे ने शुरू कर दिया है।

ये ट्रेनें निकली यहां से
– आश्रम एक्सपे्रस

– दिल्ली सरायरोहिला-बांद्रा एक्सपे्रस
– रणकपुर एक्सपे्रस

– स्वर्णजयंति राजधानी
– बिकानेर मुंबई एक्सपे्रस

– ओखा जयपुर एक्सपे्रस
– अरावली एक्सपे्रस

– बंगलुरू भगत की कोठी एक्सपे्रस
– अहमदाबाद आगरा एक्सपे्रस

ये ट्रेनों पर पड़ा देरी का असर

– सोमनाथ जबलपुर डेढ़ घंटे से अधिक देरी से आई।
– गांधीनगर इंदौर एक घंटे से अधिक देरी से आई।

– अहमदाबाद दरभंगा साबरमती 40 मिनट देरी से आई।
– अहमदाबाद पटना 50 मिनट देरी से आइ्र्र।

उदयपुर इंदौर 55 मिनट देरी से आई।
– अवंतिका एक्सपे्रस 35 मिनट देरी से आई।

– गोल्डन टेंपलमेल एक घंटे देरी से आई।
– झांसी-सूरत चार घंटे देरी से आई।

– मुंबई दिल्ली दुरंतो 45 मिनट देरी से आई।
– सर्वोदय एक्सपे्रस डेढ़ घंटे देरी से आई।

– दाहोद भोपाल तीन घ्ंाटे देरी से आई।
– मरुसागर एक्सपे्रस डेढ़ घंटे देरी से आई।

– इंदौर उदयपुर 55 मिनट देरी से आई।
– नागदा रतलाम 40 मिनट देरी से आई।

– बांद्रा देहरादून 50 मिनट देरी से आई।
– बांद्रा झांसी सवा घंटे देरी से आई।

– हल्दीघाटी पैसेंजर 45 मिनट देरी से आई।

Hindi News / Ratlam / अनेक ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया, अहमदाबाद, राजकोट जाने से पहले जान ले ट्रेनों के हाल

ट्रेंडिंग वीडियो