scriptपुणे-निजामुद्ीन-पुणे ट्रेन के फेरों में किया विस्तार | Puna-Nijamuddin-Puna train frequency extension | Patrika News
रतलाम

पुणे-निजामुद्ीन-पुणे ट्रेन के फेरों में किया विस्तार

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर निकलने वाली पुणे-निजामुद्ीन-पुणे एसी ट्रेन के फेरों में रेलवे ने विस्तार किया हैं।

रतलामAug 29, 2016 / 07:47 pm

vikram ahirwar

 trains

trains



रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर निकलने वाली पुणे-निजामुद्ीन-पुणे एसी ट्रेन के फेरों में रेलवे ने विस्तार किया हैं। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन को त्यौहार को देखते हुए अतिरिक्त 13 फेरों के साथ चलाया जाएगा।

यहां होगा ट्रेन का ठहराव

इस ट्रेन का दोनों दिशा में कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण व लोनावाला स्टेशन पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित बोगी एक, द्वितीय वातानुकूलित बोगी 6 व तृतिय वातानुकूलित बोगी के 10 डिब्बे रहेंगे।

6 सितंबर को निजामु़द्ीन से

ट्रेन नंबर 04418 निजामुद्ीन-पुणा ट्रेन 6 सिंतबर से 29 नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली यह ट्रेन निजामुद्ीन से रात 21.35 बजे चलेगी व बुधवार सुबह 7 बजे रतलाम आएगी। यहां ट्रेन का ठहराव 10 मिनट का होगा। ट्रेन पुणा 9.25 बजे पहुंचाएगी।

8 सितंबर से पुणा से

ट्रेन नंबर 04417 पुणा-निजामुद्ीन ट्रेन 8 सिंतबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.15 पुणा से चलकर शाम को 6.20 बजे ट्रेन रतलाम स्टेशन आएगी। यहां 10 मिनट का ठहराव कर कोटा के लिए रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 5.25 बजे निजामुद्ीन पहुंचाएगी।

Hindi News / Ratlam / पुणे-निजामुद्ीन-पुणे ट्रेन के फेरों में किया विस्तार

ट्रेंडिंग वीडियो