scriptअगले माह बढेगा रेल किराया | Next month will increase rail fare | Patrika News
रतलाम

अगले माह बढेगा रेल किराया

विधेयक पास होते ही टिकट दर में 2 प्रतिशत राशि का इजाफा हो जाएगा।

रतलामApr 27, 2015 / 10:47 am

रतलाम ऑनलाइन

Pickpocket jumped to train

Pickpocket jumped to train


रतलाम। यात्रियों पर अगले माह से किराए का बोझ बढऩे की तैयारी है। रेलवे ने विशेष स्वच्छता अभियान लागू किया है, इसके तहत संसद में विधेयक पास होते ही टिकट दर में 2 प्रतिशत राशि का इजाफा हो जाएगा। इस राशि को सफाई अभियान के लिए उपयोग किया। बढ़ा किराया मई के द्वितीय पखवाड़े से लागू होगा।
रेलवे बोर्ड की मार्केटिंग निदेशक रिताराज ने अधिसूचना में उल्लेख किया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक रेलवे में विशेष सफाई अभियान चलेगा। इस मिशन में यात्रा टिकट के शुल्क का 2 प्रतिशत कर के रूप में सफाई के नाम पर लिया जाएगा। संसद में विधेयक पास होते ही इसे स्वत: लागू मान लिया जाएगा। संसद का सत्र 8 मई तक है व इसके पूर्व यह विधेयक पास हो जाएगा।
निर्देश का पालन होगा
रेलवे बोर्ड संसद में विधेयक पास होने के बाद निर्देश जारी करेगा। इसके बाद निर्देश जारी होंगे, उसका पालन किया जाएगा।
-जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
कर में ये होंगे शामिल
पार्सल बुकिंग
सभी श्रेणी की एसी बोगी
शयनयान
चेयरकार

Hindi News/ Ratlam / अगले माह बढेगा रेल किराया

ट्रेंडिंग वीडियो