scriptIndian Railway: राजनांदगांव में स्टापेज, महाराष्ट्र, बंगाल के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें  | Rajnandgaon: Indian Railway: Stapej in Rajnandgaon district , Maharashtra , Bengal will run two special trains between | Patrika News
राजनंदगांव

Indian Railway: राजनांदगांव में स्टापेज, महाराष्ट्र, बंगाल के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जल्द ही महाराष्ट्र व बंगाल के बीच दो विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। राजनांदगांव के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

राजनंदगांवJul 20, 2016 / 08:58 am

Satya Narayan Shukla

special trains

special trains

राजनांदगांव. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जल्द ही महाराष्ट्र व बंगाल के बीच दो विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे द्वारा रुट पर यात्रियों की अधिकता को देखते हुए सुविधा देने पहल की जा रही है। रुट पर दो विशेष ट्रेनें और चलने से राजनांदगांव के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

अक्टूबर और नवम्बर से चलाई जाएगी
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा गोंदिया से संतरागाछी के बीच और संतरागाछी से पुणे के बीच विषेश ट्रेन अक्टूबर और नवम्बर से चलाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 08043 संतरागाछी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर 2016 से 28 नवम्बर 2016 तक संतरागाछी से प्रत्येक सोमवार 14:50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार 6:05 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

स्टापेज रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव स्टेशनों में
वहीं ट्रेन संख्या 08044 गोंदिया-संतरागाछी स्पेशल 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक गोंदिया से प्रत्येक मंगलवार 12.40 बजे प्रस्थान कर बुधवार 6.10 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें 10 तृतीय श्रेणी वतानूकुलित, 6 द्वितिय श्रेणी वतानूकुलित और 2 एसएलआर कोच का समावेश है। इस ट्रेन का स्टापेज खडग़पुर, चक्रधरपुर, राऊलकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुुर, रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव स्टेशनों में होगी।

संतरागाछी व पूणे के बीच अक्टूबर में

गाडी संख्या 02822 संतरागाछी-पुणे स्पेशल 8 अक्टूबर से 26 सितम्बर तक चलेगी। यह गाड़ी संतरागाछी से प्रत्येक शनिवार 18:30 बजे प्रस्थान कर सोमवार 2:45 बजे पुणे पहुंचेगी तथा ट्रेन संख्या 02821 पूणे-संतरागाछी स्पेशल दिनांक 10 अक्यूबर से 28 सितम्बर तक पुणे से प्रत्येक सोमवार 10.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार 18.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 13 कोच होंगे, जिसमें 8 तृतीय श्रेणी वतानूकुलित, 3 द्वितिय श्रेणी वातानुकुलित और 2 एसएलआर कोच का समावेश है। यह गाड़ी खडग़पुर, चक्रधरपुर, राऊलकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर, भुसावल एवं सूरत स्टेशनों में रूकेगी।

Hindi News / Rajnandgaon / Indian Railway: राजनांदगांव में स्टापेज, महाराष्ट्र, बंगाल के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें 

ट्रेंडिंग वीडियो