scriptआजाद हिंद में महिला को उठा प्रसव पीड़ा, एक्सप्रेस से भेजा गया अस्पताल | Rajnandgaon : Azad Hind woman woke up in labor, was sent to the hospital by car | Patrika News
राजनंदगांव

आजाद हिंद में महिला को उठा प्रसव पीड़ा, एक्सप्रेस से भेजा गया अस्पताल

पुणे-आजाद हिंद एक्सप्रेस से घर लौटर रही भांठापारा निवासी 23 वर्षीय महिला तुकेश्वरी को अचानक ही ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा उठ गया।

राजनंदगांवJan 22, 2016 / 10:05 am

Satya Narayan Shukla

Azad Hind woman woke up in labor

Azad Hind woman woke up in labor, was sent to the hospital by car

राजनांदगांव. पुणे-आजाद हिंद एक्सप्रेस से घर लौटर रही भांठापारा निवासी 23 वर्षीय महिला तुकेश्वरी को अचानक ही ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा उठ गया। इसकी सूचना राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी गई।

स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया

पुलिस अधिकारियों ने तत्काल महिला को ट्रेन की बोगी से उतारकर महतारी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। यह घटना गुरुवार दोपहर 2.30 बजे की बताई जा रही है। दो घंटे बाद अस्पताल से सूचना मिली कि उक्त महिला ने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया है। इस तरह पुलिस की तत्परता और मदद से जच्चा-बच्चा सुरक्षित है।

पुणे से आजाद हिंद एक्सप्रेस से लौट रही थी

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को रायपुर भांठापारा निवासी महिला लुकेश्वरी अपने परिजनों के साथ पुणे से पुणे-आजाद हिंद एक्सप्रेस से लौट रही थी। तभी अचानक डोंगरगढ़ से उन्हें प्रसव पीड़ा उठा। राजनांदगांव पहुंचते ही उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।

महतारी एक्सपे्रस से भिजवाया अस्पताल

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्होंने इसकी सूचना ‘महतारी एक्सपे्रसÓ (102) को दी। महिला को 102 की मदद से अस्पताल भेजा गया। इसमें जीआरपी चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक हेमंत लाल साहू, आरक्षक हरीश यादव, यशवंत सिंह और जगेश्वर साहू ने सराहनीय काम किया।

Hindi News/ Rajnandgaon / आजाद हिंद में महिला को उठा प्रसव पीड़ा, एक्सप्रेस से भेजा गया अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो