scriptउदयपुरा में किसान नेे फांसी लगाकर की आत्महत्या | one more farmer suicide in raisen | Patrika News
रायसेन

उदयपुरा में किसान नेे फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्रामीणों का कहना है 3.50 लाख कर्ज था, पुलिस कह रही घरेलू विवाद का मामला

रायसेनJul 04, 2017 / 11:14 pm

praveen

raisen

raisen

रायसेन/उदयपुरा. उदयपुरा तहसील से 12 किमी दूर ग्राम शाहपुरा में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे किसान संजीव कुमार राय पिता तुलसीराम राय ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि संजीव पर 3.5 लाख रुपए का कर्ज था। इसके चलते वह बीते दो दिन से तनाव में था, वहीं पुलिस इसे घरेलू विवाद बता रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तुलसीराम के दो पुत्र है। बड़ा प्रबल राय मंडीदीप में रहता है, जबकि छोटा संजीव शाहपुरा में पिता के साथ खेती किसानी संभालता है। संजीव की शादी दो साल पहले ही हुई थी। उसका एक साल का पुत्र है। ग्रामीणों ने आत्महत्या की वजह कर्ज बता रहे हैं, वहीं टीआई नरेंद्र सिंह परिहार का मानना है कि अभी कारणों का पता नहीं चला है। कर्ज को स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है। घरेलू विवाद भी हो सकता है।पुलिस ने शव पीएम के लिए उदयपुरा अस्पताल रवाना किया है।

कमरे में लगाई फांसी
मृतक किसान के पड़ोसियों के अनुसार वह खाना खाकर दोपहर 3 बजे कमरे में सोने की कहकर गया। शाम 4.30- 5 बजे तक वह जब कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया। नहीं खुलने पर पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। 

घर में छाया मातम
मृतक किसान संजीव की मौत के बाद घर पर मातम छाया हुआ है। इस कारणपरिजन भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। परिजनों से ही कारणों का पता चलने की संभावना है।

Hindi News / Raisen / उदयपुरा में किसान नेे फांसी लगाकर की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो