scriptरेलवे स्टेशन में वाई-फाई चालू,  आज से यात्री चेटिंग का ले सकेंगे मजा | Raipur: Wi-Fi on railway station | Patrika News
रायपुर

रेलवे स्टेशन में वाई-फाई चालू,  आज से यात्री चेटिंग का ले सकेंगे मजा

राजधानी के मार्डन रेलवे स्टेशन में यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। बुधवार को सांसद रमेश बैस ने इसकी औपाचारिक शुरूआत की

रायपुरMay 04, 2016 / 05:08 pm

चंदू निर्मलकर

raipur railway station

raipur railway station

रायपुर. राजधानी के मार्डन रेलवे स्टेशन में यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। बुधवार को सांसद रमेश बैस ने इसकी औपाचारिक शुरूआत की। करीब एक साल से रेलवे स्टेशन में वाई-फाइ्र्र लगाने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण वाई-फाई नहीं चालू हो रहा था।

स्टेशन प्रबंधक वीवीटी राव ने बताया कि बुधवार से रेलवे स्टेशन में वाई-फाई की सुविधा अब यात्रियों को मिलेगी। वाई-फाई को चालू करने की प्रकिया को पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर सांसद, डीआएम, एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, डीसीएम सहित मंडल के आला अधिकारी उपस्थ्ति थे।

Hindi News / Raipur / रेलवे स्टेशन में वाई-फाई चालू,  आज से यात्री चेटिंग का ले सकेंगे मजा

ट्रेंडिंग वीडियो