scriptहावड़ा-पुणे साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन के दो फेरे बढ़े | Raipur : Howrah-Pune Weekly AC special train enlarged two rounds | Patrika News
रायपुर

हावड़ा-पुणे साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन के दो फेरे बढ़े

हावड़ा-पुणे मार्ग की गाडिय़ों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए जो
साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही थी, उसके दो फेरों
में रेलवे ने बढ़ोतरी की है

रायपुरJan 19, 2016 / 09:17 am

चंदू निर्मलकर

raipur railway station

raipur railway station

रायपुर. हावड़ा-पुणे मार्ग की गाडिय़ों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए जो साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही थी, उसके दो फेरों में रेलवे ने बढ़ोतरी की है। यह ट्रेन अब पुणे से 1 फरवरी तक तथा हावड़ा से पुणे के बीच 30 जनवरी चलाई जा रही है।

यह गाड़ी हावड़ा से शनिवार 23 एवं 30 जनवरी को 00222 नंम्बर के साथ तथा पुणे से प्रत्येक सोमवार 25 जनवरी एवं 1 फरवरी को 00221 नम्बर के साथ चलेगी। एसी स्पेशल ट्रेन में 1 एसी-।, 3 एसी-।।, 10 एसी -।।।, 02 एसएलआर सहित कुल 16 कोच हैं, जो बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के रास्ते चलेगी।

चार ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थाई कोच की सुविधा
हावड़ा लाइन की ही ट्रेनों में यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में चार ट्रेनों में एक-एक अस्थाई कोच लगाकर चलाया जा रहा है। यह सुविधा गाड़ी नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच हावड़ा से 19, 20, 21 जनवरी, गाड़ी नंबर 22894 हावड़ा -साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच हावड़ा से 21 जनवरी को, गाड़ी नंबर 12222 हावड़ा- पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच हावड़ा से 21 जनवरी को तथा गाड़ी नंबर 12870 हावड़ा- मुम्बई एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच हावड़ा से 22 जनवरी को लगकर चलेगा।

Hindi News / Raipur / हावड़ा-पुणे साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन के दो फेरे बढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो