विवादों में रहे IPS पवन देव बने ADG, लेडी कांस्टेबल ने लगाए थे गंभीर आरोप
पवन देव को एडीजी बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। पवन देव को यह पदोन्नति उनके खिलाफ महिला कांस्टेबल को रात में बुलाने के आरोपों को लेकर चल रही जांच में क्लीनचिट के बाद मिली है।
Controversial IPS promoted to ADG rank
रायपुर. पुलिस महानिरीक्षक अरुण देव गौतम और पवन देव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। पवन देव को यह पदोन्नति उनके खिलाफ महिला कांस्टेबल को रात में बुलाने के आरोपों को लेकर चल रही जांच में क्लीनचिट के बाद मिली है। इसमें डीआईजी पुरुषोत्तम गौतम को आईजी, पांच आईपीएस को डीआईजी और पांच एसपी को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इनमें से अंकित गर्ग के दिल्ली में डेपुटेशन पर रहने के कारण उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।
शनिवार को मंत्रालय भवन में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पवन देव पर लगे आरोप की जांच विशाखा कमेटी ने की थी। कमेटी ने उन्हें एक तरह से क्लीनचिट दे दी थी। इसके बाद पवन देव ने कैबिनेट की बैठक में भी अपने ऊ पर लगे आरोपों को खारिज करने के लिए अपील की थी। कैबिनेट और मुख्यमंत्री की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद डीपीसी की बैठक में उनके नामों पर चर्चा की गई।
इनके नाम शामिल
गृह सचिव के पद पर पदस्थ 1992 बैच के आईजी अरुणदेव गौतम और आईजी सीआईडी को एडीजी बनाया गया है। इसके साथ ही 1999 बैच के बैच के डीआईजी पुरुषोत्तम गौतम को आईजी, 2003 बैच के पांच आईपीएस रतनलाल डांगी, पी सुंदरराज, ओपी पाल, टीआर पैकरा और एसएस सोढ़ी को डीआईजी के साथ ही कमेटी ने 2004 बैच के पुलिस अधीक्षक अजय यादव, बद्रीनारायण मीणा, नेहा चंपावत, अभिषेक पाठक को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इसमें अंकित गर्ग दिल्ली में डेपुटेशन पर हैं।
देवांगन से किनारा किया
पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार देवांगन के नाम को विवादों के चलते किनारे कर दिया गया। गृह विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 1998 में बाराद्वार में हुई 65 लाख रुपए की डकैती की रकम में हेराफेरी हुई थी। आरोपियों के रकम बरामद करने के बाद तात्कालीन थानेदार नरेन्द्र मिश्रा के घर से रकम बरामद की गई थी। उस समय राजकुमार देवांगन एसपी जांजगीर थे। उन पर भी गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में उन्हें निलंबित भी किया गया था। विभाग की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।
Hindi News / Raipur / विवादों में रहे IPS पवन देव बने ADG, लेडी कांस्टेबल ने लगाए थे गंभीर आरोप