सुबह 9.45 को पीएम मोदी पहुंचेंगे जगदलपुर
प्रधानमंत्री दिल्ली से शनिवार सुबह 7.35 पर रवाना होकर जगदलपुर 9.45
पहुंचेंगे। 10 मिनट रुककर हेलिकॉप्टर से 10.35 बजे ग्राम जावंगा
(दंतेवाड़ा) पहुंचेंगे।
रायपुर. प्रधानमंत्री दिल्ली से शनिवार सुबह 7.35 पर रवाना होकर जगदलपुर 9.45 पहुंचेंगे। 10 मिनट रुककर हेलिकॉप्टर से 10.35 बजे ग्राम जावंगा (दंतेवाड़ा) पहुंचेंगे। वहां 10.45 से 11.30 बजे तक एजुकेशन सिटी तथा 11.50 से दोपहर 1.10 बजे तक दंतेवाड़ा स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे दंतेवाड़ा से हेलिकॉप्टर से दोपहर 2.05 जगदलपुर विमानतल आएंगे और यहां से विमान से अपरान्ह 3.15 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। यहां १० मिनट रुकने के बाद कोलकाता रवाना होंगे। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी होंगे।
सीएम और गृहमंत्री पहुंचे जगदलपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल बलराम दास टंडन और प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा जगदलपुर पहुंच चुके हैं। यहां पीए मोदी का आत्मीय स्वागत करने के बाद 10 मिनट रुककर पीएम मोदी प्राईवेट प्लेन से दंतेवाड़ा के ग्राम जावंगा पहुंचेंगे।
Hindi News / Raipur / सुबह 9.45 को पीएम मोदी पहुंचेंगे जगदलपुर