scriptमोदी के सौगातों का बस्तर में विरोध, हजारों आदिवासियों ने निकाली रैली | Jagdalpur : Thousands tribesmen Included in rally, Dilmili plant resistance | Patrika News
रायपुर

मोदी के सौगातों का बस्तर में विरोध, हजारों आदिवासियों ने निकाली रैली

जगदलपुर में गुरुवार को हजारों की संख्या में आदिवासियों ने डिलमिली प्लांट के विरोध में रैली निकाली

रायपुरMay 14, 2015 / 04:09 pm

मीनु तिवरी

Thousands tribesmen Included in rally, Dilmili pla

Thousands tribesmen Included in rally, Dilmili plant resistance

जगदलपुर. जगदलपुर में गुरुवार को हजारों आदिवासी लामबंद हो गए। हजारों की संख्या में आदिवासियों ने डिलमिली प्लांट के विरोध में रैली निकाली। आदिवासियों ने पीएम मोदी के सौगातों का जमकर विरोध किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय आदिवासी सभा बस्तर संभाग ने मनीष कुंजाम के नेतृत्व में सोमवार को विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

आदिवासियों ने दंतेवाड़ा से जगदलपुर तक पैदल यात्रा कर एक आमसभा का आयोजन किया। बताया जा रहा है कि आदिवासी डिलमिटी में स्टील प्लांट का विरोध कर रहे हैं।

कारखाना, खनिज, पन बिजली और बांध का विरोध


आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश कानून वापस लेने की भी मांग की है। बस्तर में कारखानों, खनिजों, पन बिजली के लिए दिए जाने वाली जमीन के पट्टे व एमओयू निरस्त करने की मांग की है। इसके साथ ही पोलावरम व बोधघाट बांध के सभी कार्यवाही बंद करने, बस्तर में संविधान की छठवीं अनुसूची लागू करने की मांग की है।

मूल जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग

आदिवासी बस्तर में मूल जातियों माहरा, तेलंगा, राउत, धाकड़, कलार, लोहार, कुमार, कुड़ुक, सूंडी व बंजारा को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग की है।

Hindi News / Raipur / मोदी के सौगातों का बस्तर में विरोध, हजारों आदिवासियों ने निकाली रैली

ट्रेंडिंग वीडियो