रायगढ़. पंजरी प्लांट निवासी छात्रा आशा उरांव की मौत पानी में डूबने से हुई थी। इस बात का खुलासा मंगलवार की देर शाम आए पीएम रिपोर्ट में हुआ है। हालांकि पीडि़त परिजन पीएम रिपेार्ट की सच्चाई को मानने से इंकार कर अपनी पुरानी बात पर ही अड़े हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ गलत काम किया गया इसके बाद हत्या कर शव को केलो नदी में फेंक दिया गया। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद पीडि़त परिजन आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं।
शहर के पंजरी प्लांट से 9 अप्रैल को आशा के लापता व ११ अप्रैल को उसका शव मिलने मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है। मेडिकल कॉलेज से देर शाम मिली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि आशा की मौत पानी में डूबने से हुई है। जिसकी पुष्टि चक्रधर नगर पुलिस के जांच अधिकारी ने की है। वहीं पीएम रिपोर्ट पर शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। गौरतलब है कि पीडि़त परिवार घटना के दिन से ही यह कह रहा है कि उसकी बेटी के साथ पहले बलात्कार फिर हत्या की गई है।
वहीं मामले को रफा-दफा करने के लिए उसकी लाश को केलो नदी में फेंक दी गई है। पीडि़त परिवार ने इसका जिक्र, बाल कल्याण समिति के साथ चाइल्ड लाइन से भी की है। जिसपर मुहल्ले की एक बड़ी आबादी भी सहमत है।
बाल कल्याण समिति से न्याय की गुहार लगाने के दौरान पीडि़त परिजनों के साथ बड़ी संख्या में मुहल्लेवासी भी पहुंचे हुए थे। पर मंगलवार को आए पीएम रिपोर्ट ने परिजन व मुहल्लेवासियों द्वारा लगाए जा रहे अटकलों को खारिज कर दिया है। ऐसे में परिजन, पुलिस के आला अधिकारी को ज्ञापन सौंप, न्याय की मांग करने की तैयारी में जुट गए हैं।
Hindi News / Raigarh / पानी में डूबने से हुई आशा की मौत, पीएम में खुलासा