पैन कार्ड केवल पहचान नहीं, विवरण भी जमा करना होगा
छग के मुख्य आयकर आयुक्त ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों को एसे कार्ड धारियों
को नोटिस जारी कर उनसे कारण पूछने को कहा है कि वे अपनी आयकर विवरणी क्यों
नहीं दाखिल कर रहे हैं।
PAN card not only recognize, to submit details
रायगढ़. आयकर के पैन न. जिसे आम बोल चाल की भाषा में पैनकार्ड कहा जाता है, को बनवाते वक्त लोग फार्म पर यह तो लिख देते है कि उनकी आमदनी फलां मद से होती है। पर बाद में वे कोई विवरणी दाखिल नहीं करते बल्कि पैन कार्ड को किसी आईडी की तरह इस्तेमाल करते हैं। एसे क ार्ड धारको पर विभाग की नजरें टेढ़ी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार छग के मुख्य आयकर आयुक्त ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों को एसे कार्ड धारियों को नोटिस जारी कर उनसे कारण पूछने को कहा है कि वे अपनी आयकर विवरणी क्यों नहीं दाखिल कर रहे हैं।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुुख्य आयकर आयुक्त ने एसे कार्ड धारियों की छानबीन करने के लिये बकायदा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अकेले रायगढ़ और जशपुर में लगभग एक लाख साठ हजार कार्ड धारक हैं, जो अपनी आयकर विवरणी नहीं भरते हंै। इसी तरह पूरे प्रदेश में यह संख्या बहुत अधिक है।
विभाग ने इस बात को गंभीरता से लिया है कि फार्म भरते वक्त आमदनी का जो जरिया बताया गया है, क्या उस जरिये से आमदनी होती है या आमदनी के और भी रास्ते हैं। इसी तरह आयकर विभाग ने वाणिज्य कर विभाग से भी पंजीकृत व्यापारियों की सूची मंगवाई है और अपने डेटा बेस से मैच कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आमदनी आयकर सीमा से अधिक है तो लोगों को स्वेच्छा से अपनी विवरणी शीघ्र दाखिल कर लेनी चाहिये, अन्यथा विभागीय कार्यवाही के साथ आयकर पर दंड भी आरोपित किया जा सकता है। इसके अलावा पैन न. को किसी आईडी की तरह इस्तेमाल के लिये बनाने की प्रवृत्ति पर भी लगाम लगनी चाहिए।
Hindi News / Raigarh / पैन कार्ड केवल पहचान नहीं, विवरण भी जमा करना होगा