मेनुअल के साथ ऑटोमेटिक वर्जन
नई होंडा जैज के पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगा है जो 90 पीएस का पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसमें ऑटोमेटिक वेरियंट की च्वॅायस भी दी गई है। जबकि डीजल मॉडल में 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 100 पीएस का पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।
यह भी देखें- Hyundai Elite i20 अब टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम के साथ!
दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार
माइलेज के मामले में Honda Jazz को भारत की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार माना जा रहा है। इसके डीजल मॉडल का माइलेज 27.3 किलोमीटर प्रतिलीटर है। नंबर वन कार मारूति सिलेरियो है जो 27.62 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा होंडा जैज पेट्रोल का माइलेज 19 किमी प्रतिलीटर है।
यह भी देखें- बाइक नहीं जैकपॉट है ये! 100 दिन में बिकी 1.2 लाख यूनिट
फीचर्स और वेरियंट्स
नई होंडा जैज में एवीएन (ऑडियो विजुअल नेविगेशन), ब्लूटुथ-अनेबल्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पेनल, डयूल टोन इंटीरियर, लैदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल्स तथा कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के अनुसार इसके पेट्रोल मॉडल में E, S, V और VX इन चार वेरियंट्स की च्वॉयस दी जा रही है। इसके अलावा डीजल मॉडल में भी इतने ही वेरियंट्स दिए जा रहे हैं।
यह भी देखें- ये रही भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती 3 ऑटोमेटिक कारें
कीमत और कंपीटीशन
नई होंडा जैज की कीमत के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके सभी वेरियंट्स लगभग 5.5 लाख रूपए से 8 लाख रूपए के बीच में उपलब्ध होंगे। कीमत और फीचर्स के मामले में यह कार मारूति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई एलिट आई20 तथा फॉक्सवॉगेन पोलो जैसी कारों को चुनौति पेश करने वाली है।