भारत में उपलब्ध सबसे अच्छा माइलेज देने वाली 5 एसयूवी कारें
पॉपुलर ब्रैंड्स की इन शानदार माइलेज वाली एसयूवी कारों में मिलेगें आकर्षक फीचर्स
भारतीयों में एसयूवी कारे लेने का क्रेज दिनों दिन बढ़ता रहा है। यही वजह है कि भारत समेत दुनिया की कई कार निर्माता कंपनियां अब एक से बढ़कर एक अलग-अलग साइज में एसयूवी कारें यहां लॉन्च कर रही है। इसके अलावा इस साल भी कई नई एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली है, लेकिन ग्राहक एसयूवी कार लेने से पहले उसके माइलेज के बारे में जानना चाहता है। ऎसे में हम आपको बारे में हैं भारत में उपलब्ध 5 सबसे शानदार माइलेज देने वाली एसयूवी कारों के बाद में। तो आइए….
1. फोर्ड ईकोस्पोर्ट
फोर्ड यह ग्लोबल एसयूवी कार है जो भारत में भी सबसे ज्यादा बिकती है। आकर्षक बॉडी डिजाइन वाली यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर इकोबूस्ट शामिल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। इन तीनों ही इंजन ऑप्शंस में 1.5 लीटर डीजल इंजन का माइलेज सबसे अच्छा है।
माइलेज – 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत – 6.7 लाख से 10.24 लाख रूपए
2. निसान टेरेनो
यह दूसरी सबसे अच्छा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है। यह भी तीन इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध हैं, जिनमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मॉडल का माइलेज सबसे शानदार है।
माइलेज – 20.45 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत – 10.13 लाख से 12.91 लाख रूपए
3. रेनो डस्टर
रेनो यह हिट एसयूवी कार है जिसका हाल ही में नया वर्जन भी आ चुका है। रेनो डस्टर भी तीन इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिनमें 1.6 लीटर पेट्रोल (103 बीएचपी), 1.5 लीटर डीजल (84 बीएचपी) और 1.5 लीटर डीजल (108 बीएचपी) शामिल हैं। निसान टेरानो की तरह ही इसका भी 1.5 लीटर डीजल इंजन मॉडल माइलेज के मामले में सबसे अच्छा है।
माइलेज – 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत – 8.30 लाख से 13.54 लाख रूपए
4. महिन्द्रा थार
महिंद्रा की रफ एंड टफ एसयूवी थार भी माइलेज के मामले में अच्छी है। यह दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है जिनमें 2.5 लीटर डीजल और 2.6 लीटर डीजल इंजन मॉडल है। इन दोनों ही मॉडल्स में 2.6 लीटर डीजल इंजन मॉडल का माइलेज बेहतर है।
माइलेज – 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत – 5.04 लाख से 7.74 लाख रूपए
5. महिन्द्रा क्वांटो
इसे महिन्द्रा जायलो का मिनी वर्जन भी कहा जाता है। महिन्द्रा क्वांटो में 1.5 लीटर, 3 सिलेंडर, एमसीआर00 इंजन लगा है, जो 98.63 बीएचपी पावर और 240एनएम का टॉक जनरेट करता है।
माइलेज – 17.21 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत – 6.6 लाख से 8.17 लाख रूपए
Hindi News / Automobile / Popular Cars & Bikes / भारत में उपलब्ध सबसे अच्छा माइलेज देने वाली 5 एसयूवी कारें