scriptसांसदों के लिए रेलवे आरक्षण सुविधा में हुआ बदलाव | Railway reservation facility change for MPs | Patrika News
राजनीति

सांसदों के लिए रेलवे आरक्षण सुविधा में हुआ बदलाव

सांसदों को एक फोन पर उनकी मर्जी से टिकट बुक करने एवं कन्फर्म सीट पाने की सुविधा होती है।

Sep 26, 2015 / 07:08 pm

विकास गुप्ता

Railway reservation facility

Railway reservation facility

नई दिल्ली। रेलवे ने सांसदों द्वारा एक साथ कई ट्रेनों में आरक्षण करा लेने और आवश्यकता नहीं होने पर आरक्षण रद्द नहीं कराने से रेलवे एवं आम यात्रियों को होने वाली दिक्कत के मद्देजनर उनके एक साथ कई गाडियों में आरक्षण लेने की सुविधा खत्म कर दी है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सांसद अक्सर कई कई गाडियों में आरक्षण लेकर एसी प्रथम श्रेणी और एसी द्वितीय श्रेणी के कोचों में सीटें बुक कर लेते हैं। चूँकि उन्हें इसके लिये कोई पैसा नहीं देना होता है इसलिये आवश्यकता नहीं होने पर टिकट रद्द भी नहीं कराते हैं। ऎसे में उनके आरक्षण के दुरूपयोग होने की भी संभावना रहती है और रेलवे को दूसरे यात्री को टिकट नहीं आवंटित कर पाने के कारण राजस्व की हानि होती है।

सूत्रों के बताया कि सांसदों को एक फोन पर उनकी मर्जी से टिकट बुक करने एवं कन्फर्म सीट पाने की सुविधा होती है। ऎसे में उन्हें अनेक गाडियों में एहतियातन टिकट बुक करने की कोई जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने हाल ही में पूर्व सांसदों एवं विधायकों को अतिविशिष्ट यात्रियों की श्रेणी से हटाने का निर्णय लिया था।

Hindi News/ Political / सांसदों के लिए रेलवे आरक्षण सुविधा में हुआ बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो