जादवपुर विवि में लगे कश्मीर की आजादी के पोस्टर
जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने राष्ट्र विरोधी नारों की निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि वह इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के पक्ष में नहीं हैं
कोलकाता। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) विवाद के बीच अब पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन और कश्मीर, नगालैंड तथा मणिपुर की आजादी के नारे लगे। बुधवार को
विश्वविद्यालय परिसर में ‘हम क्या चाहे-कश्मीर की आजादी, नगालैंड की आजादी, मणिपुर की आजादी’ के नारे लिखे पोस्टर लहराए गए।
बांग्ला भाषा में एक अन्य पोस्टर में लिखा हुआ था, अफजल गुरु और याकूब मेमन को फांसी देने वाला गुजरात नरसंहार का हत्यारा देशभक्त है और कश्मीर की आजादी का समर्थन करने वाले छात्र देशद्रोही हैं तो हम सब देशद्रोही हैं।
हालांकि छात्र संघों ने इससे दूरी बनाकर रखी। पोस्टरों के नीचे एक कट्टर वामपंथी छात्र समूह ‘रेडिकल’ के हस्ताक्षर थे। जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने राष्ट्र विरोधी नारों की निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि वह इस
संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ये सभी गौण तत्व हैं। मैंने सुबह छात्र संघ के नेताओं से मुलाकात की और उन्होंने बताया कि वे सभी राष्ट्र विरोधी नारों से अलग हैं।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दिल्ली के जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की अफजल गुरु के समर्थन में एक रैली में कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में की गई गिरफ्तारी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एक रैली के आयोजकों ने अफजल गुरु और आजाद कश्मीर के समर्थन में नारे लगाए।
दास ने कहा कि उन्होंने छात्र संघ के कुछ नेताओं को रैली में जाते हुए मंगलवार को देखा, जिसमें अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा, कुलपति के तौर पर यह देखना मेरी जिम्मेदारी है कि छात्रों को प्रदर्शन करने का अधिकार मिले तथा उनकी बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा हों।
Hindi News / Political / जादवपुर विवि में लगे कश्मीर की आजादी के पोस्टर