scriptजेएनयू में कन्हैया कुमार पर युवक ने किया हमला | JNU row : Youth attacks Kanhaiya Kumar | Patrika News
राजनीति

जेएनयू में कन्हैया कुमार पर युवक ने किया हमला

घटना शाम के करीब साढ़े छह बजे की है जब छात्र नेता प्रशासनिक ब्लॉक के सामने राष्ट्रीयता पर आयोजित एक भाषण को सुन रहा था

Mar 11, 2016 / 01:00 am

जमील खान

JNU Row: Security for Kanhaiya Kumar after death t

JNU Row: Security for Kanhaiya Kumar after death threats, says government

नई दिल्ली। देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर गुरुवार शाम विश्वविद्यालय परिसर में एक युवक ने कथित रूप से हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शाम के करीब साढ़े छह बजे की है जब छात्र नेता प्रशासनिक ब्लॉक के सामने राष्ट्रीयता पर आयोजित एक भाषण को सुन रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी जेएनयू के एक अन्य छात्र मोहित ने बताया कि हमलावर ने जिसने अपनी पहचान विकास चौधरी के रूप में बताई है, कन्हैया को बातचीत के लिए अपने पास बुलाया और जब कन्हैया उसके निकट गया तो उसने छात्र नेता के साथ दुव्र्यवहार किया और कथित रूप से उसे तमाचा मारा। इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने हमलावर को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद हमलावर छात्र को पास के थाने ले जाया गया जहां पुलिस उससे पूछताछ कर हमले के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Political / जेएनयू में कन्हैया कुमार पर युवक ने किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो